उधव कृष्ण/पटना :लग्न जोरों पर है और शादियोंका सीजन शुरू हो चुका है. पर इस बार खरमास से ही सोने चांदी के दाम काफी बढ़े हुए हैं.सोने और चांदी का रेट रोज नए रिकॉर्ड भी बनाते और फिर उसे तोड़ते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, पिछले दो दिनों से सोने और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, सोने-चांदी की बढ़ी हुई कीमत पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि शेयर बाजार, सेंसेक्स और विश्व स्तर की घटनाओं से भी सोने चांदी का रेट बढ़ रहा है. वहीं, बाजार विश्लेषकों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना 80,000 और चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक भी पहुंच सकता है.
आज कितने में मिलेगा सोना?
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में शनिवार (20 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 68,550 रुपए पर चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 76,250 रुपए है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 75,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 67,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,750 है.
चांदी के भी नहीं बदले भाव
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के मुकाबले आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए आज भी चांदी 83,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी.
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 67,050 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 56,250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.
.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 07:07 IST