Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentArbaaz spoke on his bonding with Salman Khan, said we dont know...

Arbaaz spoke on his bonding with Salman Khan, said we dont know everything about each other | सलमान खान के साथ बॉन्डिंग पर बोले अरबाज: हम एक-दूसरे की हर बात नहीं जानते, फैमिली में भी एक सीमा होनी चाहिए


13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अरबाज खान ने अपने परिवार के बारे में एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा है कि परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करता है लेकिन सब लोग एक-दूसरे की लाइफ की हर डिटेल नहीं जानते हैं।

अरबाज ने कहा, हम सब साथ रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि भाई सलमान को मेरी लाइफ के बारे में हर छोटी से छोटी बात पता हो और मुझे सलमान की हर बात पता हो। ये जरुरी भी नहीं कि हम एक-दूसरे की जिंदगी की हर बात जानें क्योंकि भले ही हम भाई हैं लेकिन सबकी पर्सनल लाइफ पर्सनल ही रहनी चाहिए। सबके प्रोफेशनल और फाइनेंशियल डिसीजन खुद के ही होने चाहिए।

अरबाज सलमान से करीब दो साल छोटे हैं।

अरबाज सलमान से करीब दो साल छोटे हैं।

‘परिवार में भी एक सीमा होनी चाहिए’

अरबाज ने आगे कहा,परिवार में भी भाई-बहनों के बीच एक बाउंड्री होनी चाहिए और हम अपने परिवार में उसे मेंटेन करते हैं। बेशक जब भी एक-दूसरे के सपोर्ट की जरूरत होती है तो हम मौजूद रहते हैं चाहे फिर वो इमोशनल, प्रोफेशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट की बात हो। मगर हम एक-दूसरे पर अपनी राय थोपते नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि वो मेरे भाई हैं तो उन्हें मेरे लिए कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा।

'दबंग' की शूटिंग के दौरान अरबाज और सलमान।

‘दबंग’ की शूटिंग के दौरान अरबाज और सलमान।

सलमान के साथ काम करने पर बोले अरबाज

सलमान खान के साथ काम करने पर अरबाज ने कहा, ‘जब भी मैं सलमान के पास काम के सिलसिले में गया हूं तो मेरी कोशिश यही रही है कि जो भी प्रोजेक्ट हो, उससे उनके करियर को भी फायदा मिले। ऐसा न हो कि उससे बस मेरे करियर का ही भला हो। फिल्म ‘दबंग’ का ही उदाहरण ले लीजिए। फिल्म ने बतौर प्रोड्यूसर न सिर्फ मेरा करियर बनाया बल्कि इससे सलमान को भी फायदा हुआ।’

सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग

हाल ही में सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो हमलावारों ने 4 राउंड फायरिंग की थी। खबर मिलते ही भाई अरबाज और सोहेल फौरन अपने परिवार से मिलने घर पहुंचे थे। इस दौरान अरबाज के साथ उनकी पत्नी शूरा भी दिखाई दीं। अरबाज ने बाद में एक स्टेटमेंट जारी कर ये भी कहा था कि इस घटना से उनका परिवार बेहद परेशान है।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments