
अप्पू फिल्म रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
अप्पू (एनीमेशन फिल्म)
कलाकार
जसलीन सिंह
,
अर्जुन बाजवा
,
स्निग्धा शर्मा
,
आराश दीवान
,
रूपा भिमानी
और
सबीना मलिक
लेखक
प्रसनजीत गांगुली
निर्देशक
प्रसनजीत गांगुली
,
अजय वेलू
और
अर्चिष्मान कर
निर्माता
संजय रहेजा
,
सूरज रहेजा
और
सुरेश रहेजा
रिलीज:
19 अप्रैल 2024
छोटे परदे के लोकप्रिय किरदार अप्पू सीरीज को बड़े परदे पर लाने का एक साहसी प्रयास है एनीमेशन फिल्म ‘अप्पू’। छोटे बच्चे जानवरों पर बने किरदारों को खूब पसंद करते हैं। लेकिन, जंगल का ये जीवन बस्तियों में रहने वाले इंसानों को भाए और घर के ये बड़े अपने बच्चों को लेकर ऐसी फिल्में देखने सिनेमाघरों तक आए, इसके लिए ‘अप्पू’ जैसी फिल्म बनाना साहस का ही काम है। डिज्नी की एनीमेशन फिल्में भारत में खूब चलती हैं। उनकी तुलना में देखा जाए तो ‘अप्पू’ को सिर्फ 150 स्क्रीन्स पर रिलीज करने का फैसला बिल्कुल सही फैसला है। अगर फिल्म आपके घर के आसपास लगी हो और आपका बच्चा या बच्चे अभी किंडरगार्टन या नर्सरी में पढ़ते हों, तो ये फिल्म उन्हें दिखा सकते हैं।