Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsAnkit won bronze medal in wrestling at state level, had practiced for...

Ankit won bronze medal in wrestling at state level, had practiced for only six months – News18 हिंदी


दीपक पाण्डेय/खरगोन.कहते है हर व्यक्ति में कोई न कोई हुनर छुपा होता है. जब यें हुनर बाहर निकलकर आता है तो व्यक्ति दुनिया जीत लेता है. मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले 19 साल के बालक अंकित जाट ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. जिससे ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव और जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

दरअसल, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 68 किलोमीटर दूर छोटे से गांव कोगावां के रहने वाले अंकित पिता देवकरण जाट (चौधरी) ने राज्य स्तर पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता में इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने हुनर और कड़ी मेहनत के दम पर कांस्य पदक जीता है. इस सफलता के साथ ही अंकित ने नेशनल में जगह बना ली है. नवंबर में होने वाली नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट भी गए है.

हर जिले से खिलाड़ी शामिल
लोकल 18 से बातचीत में अंकित जाट ने बताया की खंडवा में 22 से 25 अगस्त तक अंडर 19 पुरुष वर्ग में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसके पहले बड़वाह में जिला स्तरीय और खंडवा में ही संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल कर इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व किया. यहां एमपी के सभी जिलों के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे.

सिर्फ छः महीने की प्रैक्टिस
वें बताते है की उन्होंने 3 कुश्तियां लड़ी. पहली भोपाल और दूसरी ग्वालियर और तीसरी कुश्ती नर्मदा पुरम से हुई. उन्होंने बताया की मात्र 6 महीने पहले प्रैक्टिस शुरू की थी और इन छः महीनों में जिले से राज्य स्तर तक सफर पूरा किया है. अंकित का सपना है की ओलंपिक में देश के गोल्ड मेडल जीते. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने स्पोर्ट्स ऑफिसर को दिया है.

नेशनल की तैयारी
अंकित बताते है की बचपन से ही उन्हे खेलो में रुचि रही है. लेकिन सही मार्गदर्शन और संसाधन नहीं होने पर वें अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं ला पाए. लेकिन मंडलेश्वर की एक्सीलेंट एकेडमी में जब एडमिशन लिया तो उनकी प्रतिभा को स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर इकबाल खान ने ना सिर्फ परखा बल्कि स्कूल प्रबंधन की मदद से उन्हे हरियाणा कुश्ती सीखने के लिए भी भेजा. हरियाणा के भिवाणी स्थित भीम स्टेडियम में छः महीने ट्रेनिंग ली. अब नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भी वापस हरियाणा जाएंगे.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Sports news



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments