- Hindi Information
- Sports activities
- Cricket
- Angkrish Raghuvanshi; KKR VS RCB IPL LIVE Rating Replace; Dinesh Karthik | Virat Kohli Shreyas Iyer
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (GT) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।
दिन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुंबई के मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
पहले मैच का प्रीव्यू…
कोलकाता का यह 7वां और बेंगलुरु का 8वां मैच होगा
कोलकाता का यह 7वां मैच होगा। टीम 6 मैच में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर बेंगलुरु का यह 8वां मैच होगा। टीम 7 मैच में से महज 1 जीत के बाद 2 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।
RCB पर KKR हावी
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL में अब तक 33 मैच खेले गए। 19 में कोलकाता और 14 में बेंगलुरु को जीत मिली। यानी कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ 54% मुकाबले जीते हैं।
कोलकाता के होम ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए है। 7 मैचों में KKR और 4 में RCB को जीत मिली।
दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछला मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने घरेलू टीम को 7 विकेट से हराया था।

कोलकाता के टॉप स्कोरर नरेन, वैभव अरोड़ा ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
कोलकाता की शुरुआत इस सीजन काफी अच्छी रही। टीम ने जीत से शुरुआत की और लगातार तीन मुकाबले जीते। KKR ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन, दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट और तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन के बड़े अंतर से हराया। टीम को सीजन की पहली हार उसके चौथे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली। पांचवें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार मिली।
टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अब तक के चार मैचों में फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। टीम के टॉप रन स्कोरर सुनील नरेन हैं। बॉलिंग में वैभव अरोड़ा टॉप पर हैं।

RCB के लिए विराट टॉप स्कोरर
RCB का इस सीजन भी ख़राब फॉर्म जारी है। टीम 7 में से महज 1 मैच जीत सकी है। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार मिली। टीम ने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को हराया। पिछले 5 मैचों लगातार हार का सामना करना पड़ा।
RCB में केवल विराट कोहली ही हैं जो बड़े रन बना रहे हैं और बड़ी पारियां खेल रहे हैं। वे टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। बॉलिंग लाइनअप को लय खोजने की जरूरत है, यश दयाल 6 पारियों में 5 विकेट के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 89 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/4 है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
वेदर कंडीशन
21 अप्रैल को कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। इस दिन यहां का तापमान 41 से 29 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर : कर्ण शर्मा।