Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentAnant Radhika Service provider London Cruise Pre-Wedding ceremony Particulars | Mukesh Ambani...

Anant Radhika Service provider London Cruise Pre-Wedding ceremony Particulars | Mukesh Ambani Nita Ambani | अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के RDलिए क्रूज बदला गया: पार्किंग प्रॉब्लम के चलते मियामी नहीं, माल्टा से लाया गया क्रूज; 12 विमानों से इटली पहुंचेंगे 800 गेस्ट


7 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी/ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की जुलाई में शादी होनी है। इससे पहले दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई तक होगी। ये इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते होगी।

पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च के बीच हुई थी। जगह थी जामनगर में रिलायंस कंपनी का एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’। बताया जाता है कि इस इवेंट पर तकरीबन 1250 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगी, उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये माल्टा में बना है। ये 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगा।

सूत्रों के मुताबिक अंबानी परिवार मियामी से क्रूज मंगवाने वाला था, लेकिन फ्रांस में उस क्रूज को पार्क करने में दिक्कत आती। इसलिए अब मियामी की जगह माल्टा से ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ क्रूज मंगवाया गया है। ये क्रूज 5-स्टार सुविधाओं वाला एक तैरता हुआ रिसॉर्ट है। इसे 1 दिसंबर 2023 को माल्टा में लॉन्च किया गया है।

इस क्रूज की पैसेंजर कैपेसिटी 3279 है, लेकिन प्री-वेडिंग सेरेमनी में 800 गेस्ट होंगे। इनमें 300 तो VVIP होंगे। इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ होंगे। यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी अलोस्ची ब्रदर्स इसकी व्यवस्था संभालेगी।

सेरेमनी से पहले प्री-वेडिंग की इनसाइड डिटेल्स, तैयारियां, क्रूज, थीम, ड्रेसेस और बाकी जरूरी डिटेल-

ये क्रूज 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से अपना सफर शुरू करेगा। दुनियाभर से इस सेरेमनी में शामिल होने वाले मेहमानों को 12 विमानों के जरिए इटली लाया जाएगा। इस टूर की जिम्मेदारी यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी अलोस्ची ब्रदर्स को सौंपी गई है।

2700 साल पहले बसे पालेर्मो से यात्रा शुरू होगी, इटली के पोरटोफिनो में होगा शाही लंच
अंबानी परिवार अपने 800 मेहमानों के साथ इटली के पालेर्मो शहर से यात्रा शुरू करेगा। 2700 साल पहले बसा पालेर्मो शहर सिसिली आइलैंड की राजधानी है। ये शहर इटली के इतिहास का एक अहम हिस्सा है। ये इतिहास, संस्कृति और वास्तुकला के लिए मशहूर है। 12वीं सदी में बसे पालेर्मो शहर में शाही कब्रें बनाई गई हैं। अंबानी परिवार पालेर्मो शहर से पहले सिविटावेक्चिआ पोर्ट पहुंचेगा।

क्रूज की अगली डेस्टिनेशन जिनेवा के पास बसा पोरटोफिनो शहर होगा। इस शहर में अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए लंच का इंतजाम किया है। इसके लिए पोरटोफिनो के कई विला किराए पर लिए गए हैं।

न्यूयॉर्क के डिजाइनर ने 3D टेक्नोलॉजी से तैयार की राधिका की स्पेस थीम ड्रेस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी को स्पेस थीम पर रखा गया है। क्रूज की पूरी डेकोरेशन स्पेस थीम पर ही होने वाली है, वहीं मेहमानों के लिए भी एक फंक्शन के लिए ड्रेसिंग थीम स्पेस ही रखी गई है।

प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स हो सकते हैं शामिल
जामनगर में 1-3 मार्च तक चली प्री-वेडिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने भी परफॉर्मेंस दी थी, बिजनेस इनसाइड की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर ने इसके लिए उन्होंने 74 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

अब दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी बॉलीवुड सुपरस्टार पहुंच सकते हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान अंबानी परिवार की गेस्ट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका के करीबी हैं, ऐसे में वो भी इस लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

अप्रैल में राधिका मर्चेंट ने ब्राइडल शॉवर रखा था, जिसमें एक्ट्रेस जान्हवी कपूर शामिल हुई थीं। इस ब्राइडल शॉवर में शामिल होने वालीं वो इकलौती एक्ट्रेस थीं, ऐसे में उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने की संभावना अधिक है। ऑरी उर्फ ओरहान अवतरमणि, ईशा अंबानी के दोस्त रहे हैं, ऐसे में उनके भी आने की संभावना है।

जुलाई में होगी अनंत-राधिका की शादी
28-30 मई तक चलने वाली दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करने वाले हैं। शादी 10-12 जुलाई के बीच होने वाली है। खबरें थीं कि दोनों अपने लंदन स्थित स्टोक पार्क के आलीशान घर में शादी करने वाले हैं, हालांकि अब खबरें हैं कि दोनों मुंबई में ही शादी करेंगे।

कुंडली के अनुसार निकाली गई शादी की तारीख, एंटीलिया में होंगी रस्में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका की कुंडली के अनुसार शादी की तारीख तय की गई है। जुलाई में दोनों की शादी के फंक्शन 10-12 जुलाई तक चलेंगे। हल्दी, मेहंदी समेत सभी रस्में अंबानी हाउस एंटीलिया में होने वाली हैं, जिसमें भारत के कई नामी लोग शामिल होंगे। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी भी एंटीलिया में ही हुई थी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।

शादी में हाई प्रोफाइल गेस्ट को दी जाएगी करीमनगर की खास चांदी की कलाकृतियां
तेलंगाना राज्य का करीमनगर शहर चांदी की कलाकृतियों के लिए मशहूर है। जियो वर्ल्ड सेंटर में करीमनगर से खास कलाकृति बनवाई गई थी, जिसके बाद अब अंबानी परिवार ने करीमनगर में अनंत-राधिका की शादी के लिए कलाकृति बनाने का ऑर्डर दिया है।

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार SIFKA (सिल्वर फिलिग्री ऑफ करीमनगर) हस्तशिल्प कल्याण सोसाइटी को रिलायंस रिटेल के स्वदेश स्टोर के माध्यम से सिल्वर कलाकृतियों का ऑर्डर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार ये कलाकृतियां अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने वाले हाई-प्रोफाइल गेस्ट को दी जाएंगी।

जामनगर के 3 दिन के प्री-वेडिंग फंक्शन पर खर्च हुए थे 1250 करोड़ रुपए
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च- 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स पर अंबानी परिवार ने 1250 करोड़ रुपए खर्च किए थे। प्री-वेडिंग में सिर्फ कैटरिंग के लिए 210 करोड़ खर्च हुए थे।

जामनगर के आसपास के गांवों में 5100 लोगों को खिलाया खाना
पहले प्री-वेडिंग फंक्शन से चंद दिन पहले 28 फरवरी को अंबानी परिवार ने जामनगर के आसपास स्थित गांवों में आम लोगों के लिए ‘अन्न सेवा’ रखी थी। इसमें 5100 लोग शामिल हुए थे। परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों से सभी गांववालों को खाना परोसा था।

5000 ड्रोन से हुआ वनतारा लाइट शो
प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए ड्रोन शो रखा था, जिसमें अनंत अंबानी की पहल से शुरू हुए वनतारा की झलकियां दिखाई गई थीं। इस ड्रोन लाइट शो में 5000 ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था।

कौन हैं मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट?
राधिका मर्चेंट बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। विरेन ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वो ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन भी हैं।

राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर हैं राधिका मर्चेंट
ग्रेजुएशन के बाद राधिका इंडिया वापस आ गई थीं। वह अभी एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। उन्हें ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है। एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका ने मुंबई की श्री निभा आर्ट डांस अकादमी के गुरु भवन ठाकर के मार्गदर्शन में क्लासिकल डांसिंग की ट्रेनिंग ली है। जून 2022 में मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की गई थी।

29 साल की राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी से उम्र में एक साल बड़ी हैं।

29 साल की राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी से उम्र में एक साल बड़ी हैं।

अनंत अंबानी ने USA में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड मेंबर बने। फिलहाल वो RIL के एनर्जी बिजनेस हेड हैं, साथ ही उन्होंने एनिमल रेस्क्यू सेंटर वनतारा की शुरुआत की है।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments