Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentAmerican Actor George Clooney Birthday Fascinating Details; Marriages, Affairs And Oscar Awards...

American Actor George Clooney Birthday Fascinating Details; Marriages, Affairs And Oscar Awards | जॉर्ज क्लूनी के 9 अफेयर, 2 शादी: दुनिया के सातवें अमीर एक्टर, लेकिन शाहरुख से पीछे; 14 की उम्र में पैरालाइज्ड हुआ था चेहरा


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी का 63वां बर्थडे है। करीब 67 फिल्मों का हिस्सा रहे जॉर्ज ने टीवी शोज में भी काम किया है। वे करीब 46 साल से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें 2 ऑस्कर और 4 ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

जॉर्ज प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहे। उन्होंने 2 शादियां कीं, वहीं उनके 9 अफेयर भी रहे। इंडस्ट्री में जॉर्ज की दरियादिली के किस्से भी मशहूर हैं। उन्होंने 2013 में अपने 14 दोस्तों में हर किसी को 5.85 करोड़ रुपए दिए थे।

जॉर्ज के नेटवर्थ की बात की जाए तो वे दुनिया के सातवें सबसे अमीर एक्टर हैं। हालांकि इस रेस में शाहरुख खान से पीछे ही हैं।

10 किस्सों में पढ़िए जर्नलिस्ट बनने का सपना देखने वाले जॉर्ज क्लूनी कैसे बने हॉलीवुड के फेमस एक्टर…

किस्सा 1- पिता नामी पत्रकार थे, इस वजह से सख्त माहौल में पले-बढ़े
आज से 62 साल पहले 6 मई 1961 को यूएस के केंटुकी राज्य में जॉर्ज क्लूनी का जन्म हुआ था। उनके पिता निक क्लूनी पेशे से एंकरमैन और टेलीविजन होस्ट रहे, जिन्होंने फेमस अमेरिकन चैनल AMC में 5 साल तक काम भी किया। वहीं, जॉर्ज की मां ब्यूटी क्वीन रही थीं।

इस तस्वीर में छोटे जॉर्ज पेरेंट्स और बहन के साथ।

इस तस्वीर में छोटे जॉर्ज पेरेंट्स और बहन के साथ।

सामान्य बच्चों की तरह जॉर्ज का बचपन बिल्कुल भी नहीं बीता। पिता नामी टेलीविजन होस्ट थे। लोग उन्हें सबसे सच्चा पत्रकार मानते थे। इसी वजह से उनकी पर्सनल लाइफ भी पब्लिक डोमेन में रहती थी। प्राइवेसी हर्ट होने का भी खतरा बना रहता था। ऐसे में उन्होंने जॉर्ज समेत अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा और स्ट्रिक्ट माहौल में परवरिश की।

आम बच्चों की तरह जॉर्ज या उनकी बहन को घर से दूर जाकर खेलने या घूमने की आजादी नहीं थी। जॉर्ज ने एक इंटरव्यू में कहा था- हर कोई हमें जानता था, हमारे बारे में बात करता था। अगर मैं बास्केटबॉल खेल में विनर भी बनता, तो उसकी भी चर्चा अखबारों में होती थी।

किस्सा 2- 14 साल की उम्र में फेशियल पैरालिसिस हुआ, लोग मजाक उड़ाते थे
जॉर्ज ने अपनी स्कूलिंग केंटुकी में ही रहकर की थी। जब वे 14 साल के थे, तब उन्हें बेल्स पाल्सी बीमारी हो गई थी। ये एक तरह का फेशियल पैरालिसिस होता है, जिसमें इंसान के चेहरे का आकार टेढ़ा हो जाता है।

यह पल जॉर्ज के लिए मुश्किलों से भरा हुआ था। स्कूल के बच्चे इस वजह से उन्हें हमेशा घूरते रहते और उनका मजाक बनाते थे। इस कारण उनमें आत्मविश्वास की कमी हो गई। 9 महीने के लंबे इलाज के बाद उन्हें इस बीमारी से निजात मिली।

इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘यह पूरा समय बहुत अजीब था। हर कोई मुझे ही देखा करता था। मुझे लगता था कि ये सब अब कभी ठीक नहीं होगा। तब पिता मुझसे कहते थे- ये सब ठीक हो जाएगा। तुम ठीक हो जाओगे।’

जॉर्ज की यह तस्वीर तब की है, जब उन्हें फेशियल पैरालिसिस हुआ था।

जॉर्ज की यह तस्वीर तब की है, जब उन्हें फेशियल पैरालिसिस हुआ था।

किस्सा 3- पिता को देख पत्रकार बनने का सपना देखा, लेकिन पूरा नहीं हुआ
स्कूलिंग पूरी करने के बाद जॉर्ज प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। हालांकि उनका ये सपना अधूरा ही रह गया। इसके बाद वे अपने पिता की राह पर चल दिए। उन्होंने नॉर्दर्न केंटुकी यूनिवर्सिटी से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की।

हालांकि अपने पिता के जैसे जर्नलिज्म फील्ड में जॉर्ज सफल नहीं हो पाए। जब उन्होंने रिपोर्टिंग शुरू की तो उन्हें महसूस हुआ कि वे इस काम के लिए नहीं बने हैं। ऐसे में उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़ना ही बेहतर समझा।

इतने बड़े पत्रकार के बेटे होने के बावजूद जॉर्ज को संघर्ष करना पड़ा। पत्रकारिता छोड़ने के बाद उन्होंने महिलाओं के जूते बेचने, घर-घर जाकर बीमा कराने, कंस्ट्रक्शन फील्ड में काम करने और तंबाकू बनाने जैसे काम किए।

किस्सा 4- खुद का एक्ट देख एक्टिंग फील्ड में आए
तमाम छोटे-मोटे काम करने के बाद जॉर्ज थिएटर करने लगे। हालांकि ये चीज वो शौकिया किया करते थे, लेकिन एक प्ले ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वे सिर्फ एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए हैं। दरअसल, एक बार एक प्ले में जॉर्ज ने मेल प्रॉस्टिट्यूट ड्रग डिलर का रोल प्ले किया था। इस किरदार में वे ऐसे ढले कि हॉल में बैठे सभी लोग खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए। यह पहला मौका था जब वे अपने काम की वजह से खबरों की हेडलाइन बने।

खुद की परफॉर्मेंस पर लोगों का रिस्पॉन्स देख जॉर्ज को भरोसा हो गया कि एक एक्टर के रूप में वे बहुत आगे जा सकते हैं। इसी के बाद उन्होंने एक्टर बनने का फैसला कर लिया।

किस्सा 5- नौ अफेयर रहे, पहली शादी 3 साल में टूटी, दूसरी पत्नी 17 साल छोटी
फिल्मी जगत में जॉर्ज जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहे। 2 शादियों के अलावा वे 9 लोगों के साथ रिलेशनशिप में रहे। जॉर्न ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे कभी भी शादी नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा था- मैं कभी शादी नहीं करता। मैं बच्चे भी नहीं पैदा करता। मेरे पास बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं करियर में भी अच्छा कर रहा था, लेकिन मेरी यह सोच तब तक ही थी जब तक मैं अमल से मिला नहीं था। उनसे मिलने के बाद लगा कि मैं कितना अधूरा था।

जॉर्ज ने 2014 में 17 साल छोटी ब्रिटिश बैरिस्टर अमल अलामुद्दीन से शादी कर ली। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने 1989 में एक्ट्रेस तालिया बालसम से शादी की थी। हालांकि 3 साल बाद ही उनका यह रिश्ता टूट गया।

जॉर्ज और अमल की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है, लेकिन उसके पहले जानते हैं कि जॉर्ज के किन महिलाओं के साथ अफेयर रहे।

जॉर्ज और अमल की लव स्टोरी
अक्टूबर 2013 में पहली बार जॉर्ज की मुलाकात उनके ही इटली वाले मैंशन में अमल अलामुद्दीन से हुई थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों पहली बार मिले थे। जब अमल पहली बार जॉर्ज के घर आई थीं, तब ही एक्टर के एजेंट ने यह प्रिडिक्ट कर दिया था कि वे आने वाले समय में अमल से शादी कर लेंगे। हालांकि जॉर्ज ने इस बात को सीरियसली नहीं लिया था।

पहली मुलाकात के दिन अमल और जॉर्ज ने पूरी रात बात की। इस दौरान उन्होंने अपना मेल आईडी भी एक-दूसरे से शेयर कर लिया ताकि शाम की तस्वीरें एक-दूसरे से साझा कर सकें। कुछ दिन की ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों पहली बार डेट के लिए लंदन गए। दोनों को यहां साथ देखे जाने के बाद अफेयर की खबर ने तूल पकड़ लिया।

इसके बाद दोनों को कई वेकेशन पर साथ देखा गया। एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगा दी। 27 सितंबर 2014 को दोनों ने शादी कर ली।

जॉर्ज की दूसरी पत्नी अमल क्लूनी।

जॉर्ज की दूसरी पत्नी अमल क्लूनी।

किस्सा 6- दुनिया के सातवें अमीर एक्टर, लेकिन शाहरुख खान से पीछे
जॉर्ज की कमाई की बात की जाए तो वे दुनिया के सातवें सबसे अमीर एक्टर हैं। हालांकि इस मामले में वे शाहरुख खान से पीछे हैं, जो दुनिया के पांचवें अमीर एक्टर हैं।

सेलिब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्ज की कुल नेटवर्थ 4169 करोड़ रुपए है। वहीं, वे एक रोल के लिए 166 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

जॉर्ज के पास कई मंहगी और विंटेज गाड़ियां हैं। उनके पास 1993 पॉर्श 911 कैरेरा 2 स्पीडस्टर (66.03 लाख रुपए), 2012 लेक्सस एलएस (56.39 लाख रुपए), टैंगो T600EV (1.02 करोड़ रुपए ), 1959 शेवरले कार्वेट C1 (1.05 करोड़ रुपए), 2008 टेस्ला रोडस्टर सिंगचर 100 (1.18 करोड़ रुपए) जैसी गाड़िया हैं।

इटली में जॉर्ज और अमल का एक शानदार मैंशन है, जिसकी कीमत मौजूदा समय में 816 करोड़ रुपए है। इस मैंशन में 25 कमरे, खूबसूरत लॉन और बगीचे, एक टेनिस कोर्ट, एक आउटडोर पूल, एक जिम, एक थिएटर और एक बहुत बड़ा गैराज है। इस गैराज में जॉर्ज अपने विंटेज मोटरसाइकिल कलेक्शन को रखते हैं।

इसके अलावा एक्टर 17 करोड़ के विला के भी मालिक हैं, जो कि स्टूडियो सिटी में है।

किस्सा 7- सम्मान का हवाला देकर 284 करोड़ रुपए का ब्रांड एंडोर्समेंट ठुकराया
जॉर्ज ने 2017 में एक्सप्रेशो कॉफी के ऐड के लिए 40 मिलियन डॉलर फीस चार्ज की थी। उनके इस ऐड के बाद प्रोडक्ट की सेल में बहुत बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली थी।

HT लीडरशिप समिट 2022 में जॉर्ज ने खुलासा किया था कि एक ईरानी एयरलाइन ने उन्हें एक ऐड शूट के लिए 284 करोड़ की फीस ऑफर की थी, लेकिन एक्टर ने लेने से मना कर दिया था। इस बारे में उन्होंने कहा था- मेरा सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अगर आप को कोई इतनी बड़ी रकम ऑफर कर रहा है, तो समझ जाइए कि वो अपना काला धन सफेद करना चाहता है।

इस बारे में जॉर्ज ने पत्नी अमल से भी बात की थी। उन्होंने पहले प्लान बनाया था कि इस काम के बदले मिले हुए पैसे वे चैरिटी के नाम पर डोनेट कर देंगे, लेकिन जब उन्होंने कंपनी का बैकग्राउंड चेक किया, तो पता चला कि मामला ठीक नहीं है। ऐसे में उन्होंने यह ऑफर ठुकराना ही सही समझा।

इस HT लीडरशिप समिट में जॉर्ज के साथ अनिल कपूर भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों एक्टर ने 'नाच पंजाबन' गाने का हुक स्टेप भी किया था।

इस HT लीडरशिप समिट में जॉर्ज के साथ अनिल कपूर भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों एक्टर ने ‘नाच पंजाबन’ गाने का हुक स्टेप भी किया था।

किस्सा 8- पैरालिसिस के बाद भी जॉर्ज के चेहरे को दुनिया का खूबसूरत चेहरा बताया गया था
2017 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक जॉर्ज के चेहरे को दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा बताया गया था। ब्रिटिश साइंटिस्ट ने एक कंप्यूटर मैपिंग टेक्नोलॉजी की मदद से एक रिसर्च किया था। उस रिसर्च में पाया गया था कि दुनिया में सबसे खूबसूरत चेहरा जॉर्ज का है।

जॉर्ज अमेरिकन एक्टर स्पेंसर ट्रेसी को अपना आइडल मानते हैं। ट्रेसी की खासियत थी कि वे कभी फिल्मों में मेकअप नहीं किया करते थे। अपने आइडल के नक्शे-कदम पर चलकर जॉर्ज ने भी कभी फिल्मों में मेकअप का सहारा नहीं लिया। यहां तक कि उन्होंने कभी भी अपना बाल भी कलर नहीं कराया है।

किस्सा 9- 2013 में 14 दोस्तों को दिए थे 5.85 करोड़ रुपए
जॉर्ज के दरियदिली के किस्से भी मशहूर हैं। 2013 में उन्होंने फैसला किया था कि वे उन दोस्तों की मदद करेंगे, जिनकी मदद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने 14 दोस्तों में हर एक को 1-1 मिलियन डॉलर यानी 5.85 करोड़ रुपए सूटकेस में भर कर दिए थे। साथ ही उन्होंने सबका पूरे साल का टैक्स भी भरा था।

उन्होंने कहा था- मेरे पास जो कुछ है, वो इन लोगों की वजह से है, जो पिछले 35 साल से किसी ना किसी तरह मेरी मदद कर रहे हैं।

किस्सा 10- दो बार ऑस्कर विनर बने जॉर्ज
फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जॉर्ज को कई बड़े सम्मानों से नवाजा भी गया है। उन्हें 2 बार ऑस्कर अवॉर्ड मिला जबकि वे 9 बार नॉमिनेट हुए। इसके अलावा उन्होंने 4 ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते। वहीं, 13 नॉमिनेशन भी हासिल किए थे। उन्हें 3 बार प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेशन मिल चुका है।

उम्र के इस पड़ाव में भी जॉर्ज फिल्मों में एक्टिव हैं। इस साल उनकी दो फिल्में इफ (IF) और वॉल्फ्स रिलीज होने वाली हैं।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments