
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज सुबह तिजारा विधायक महंत बालकनाथ ने हसनखां मेवात नगर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट डाला। मताधिकार का उपयोग करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय देश मोदीमय है। भाजपा इस बार निश्चित रूप से 400 पार करेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार फिर मोदी सरकार बनेगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। पहले चरण में अलवर ही नहीं जिन सीटों पर भी मतदान हो रहा है, वहां भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि अलवर में भाजपा की टक्कर में कोई नहीं है। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी एक ही वर्ग के होने पर उन्होंने कहा कि सब लोग भाजपा के साथ हैं, किसी के खडे़ होने से भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पडता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हवा निकल चुकी है, वो केवल झूठ बोलने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में तिजारा में गो तस्करों और गोकशी करने वाले लोगों पर बुलडोजर चला व सरकारी जमीनों से कब्जे हटाए गए। इसी तरह से फिर से बुलडोजर की कार्रवाई होगी व अपराधियों को राजस्थान छोड़कर जाना होगा।