
नमाज अता करते रोजेदार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चांद दिखने के बाद गुरुवार सुबह लोगों ने ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अता कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इससे पहले रमजान के महीने की आखिरी जुम्मा पर बड़ी संख्या में लोग मस्जिद और ईदगाह पहुंचे थे। हर बार की तरह चांद दिखने के अगले दिन गुरुवार को ईद मनाई जा रही है।
मौलवी ने बताया कि रोजेदार जुम्मा की नमाज पूरे महीने तक पढ़ते हैं। उसके बाद अब चांद दिखने पर ईद के दिन सुबह नमाज अता करने पहुंचे हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही देश में अमन और शांति की दुआ भी की।
नेता प्रतिपक्ष भी पहुंचे ईद पर नयाबास
अलवर शहर में मेव बोर्डिंग और नयाबास ईदगाह में सबसे अधिक लोग पहुंचे। यहां हर बार की तरह इस बार अधिक भीड़ रही। इस मुबारक मौक पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई देने पहुंचे। वे भी लोगों से गले मिले। सबको शुभकामनाएं दीं।