
शाहिना, पीड़ित परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के सदर थाना अंतर्गत छह महीने पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें पहले पक्ष के दो लोग घायल हो गए। इनको इलाज के लिए उनको अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया, जहां से युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते उसको जयपुर रेफर कर दिया गया।
पीड़ित महिला शाहिना ने बताया, आज से छह महीने पहले हमारा और ककराली निवासी जुम्मा खान का छोटे बच्चों के ऊपर आपसी कहासुनी झगड़ा हुआ था। उस टाइम झगड़ा शांत हो गया। अब छह महीने बाद जुम्मा खान ने इस झगड़े को बढ़ाते हुए हम पर हमला किया। घायल साबिर अलवर शहर में टेंपो चलाने का कार्य करता है, निवासी मोजपुर का है। शुक्रवार शाम को वह शालीमार अपनी बहन से मिलने आया था, तभी शालीमार स्थित एक परचून की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था।
युवक कुछ सामान भूल गया तो वापस समान लेने गया तो जुम्मा खान ने पीछे से युवक पर कुल्हाड़ी से तीन बार हमला कर दिया, जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस घटना का पता साबिर के घर वालों को लगा तो उनके घर से अलीमन बीच बचाव में गई तो आरोपी ने उस पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए। इतना होने के बाद आसपास की दुकानों की भीड़ लग गई और आरोपी मौके से फरार हो गया।
जब परिजनों की इस बात का पता लगा तो परिजन महिला व युवक को अलवर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर युवक की स्थिति गंभीर चलते युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया और महिला का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है। परिजनों ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आरोपी डेरी का काम करता है। फिलहाल, पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर दिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।