
मुकेश खन्ना, जीनत अमान, सोनी राजदान
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी थी। उनके इस बयान पर तीखी बहस छिड़ गई है। काफी लोग इस पर अपनी राय रखते हुए अभिनेत्री का समर्थन और आलोचना कर रहे हैं। अभिनेत्री के इस बयान पर मुमताज और सायरा बानो ने प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद जीनत अमान के इस बयान की मुकेश खन्ना ने भी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है।’
सोनी राजदान ने मुकेश खन्ना पर साधा निशाना
मुकेश खन्ना के इस बयान ने लिव-इन रिलेशनशिप की सामाजिक धारणाओं पर और बहस छेड़ दी है। मुकेश के इस बयान पर अभिनेत्री सोनी राजदान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उनकी कड़ी आलोचना की है। सोनी राजदान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘हे भगवान। सोच भी नहीं सकती कि अगर कोई कपल लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे और साथ न हो तो क्या होगा। दिमाग चकरा जाता है।’
Kalki 2898 AD: ‘समय आ गया है जानने का कि वह कौन है…,’ कल ‘कल्कि 2898 एडी’ पर आएगा सबसे बड़ा अपडेट!
मुकेश खन्ना ने लिव-इन रिलेशनशिप पर दिया ये बयान
लिव-इन रिलेशनशिप पर जीनत के बयान मुकेश खन्ना ने एक बातचीत में कहा, ‘हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी चीज को कभी मान्यता नहीं दी गई है। यह पश्चिमी सभ्यता से आई है। जीनत अमान ने शुरू से ही पश्चिमी सभ्यता के अनुसार अपना जीवन जीया है। जरा सोचिए अगर एक लड़का और लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं और उनमें आपस में नहीं बनती तो सोचिए उन दोनों का क्या होगा। तो जो लोग कह रहे हैं ऐसी बातें बोलने से पहले सोचना चाहिए।’
सायरा-मुमताज ने रखी थी अपनी राय
इससे पहले सायरा बानो ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि वह कभी भी लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं करेंगी क्योंकि यह उनके लिए अस्वीकार्य है। वहीं, मुमताज ने इस मामले में जीनत की आलोचना करते हुए कहा था, ‘मजहर खान के साथ उनकी खुद की शादी उथल-पुथल भरी रही थी। तो रिश्तों पर सलाह देने वाली वह आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए।’