Company:News18 Rajasthan
Final Up to date:
Ajab Gajab: आधुनिक दौर में लगातार समय की मांग है कि जो चीज वेस्ट है उन्हें फेंकना नहीं चाहिए चाहे वह कचरा हो , पानी हो या फिर प्लास्टिक हो. इनका दोबारा इस्तेमाल करके इनको बेस्ट बनाया जा सकता है. रीसाइक्लिंग का…और पढ़ें

वेस्ट से बनाया वंडर पार्क
हाइलाइट्स
- भीलवाड़ा में वेस्ट टू वंडर पार्क विकसित किया गया
- पुराने टायर, प्लास्टिक बोतलों से बनाई अद्भुत प्रदर्शनी
- पार्क में 50 से अधिक वेस्ट से बनी चीजें प्रदर्शित
भीलवाड़ा. आमतौर पर जब कोई चीज पुरानी या टूटी हो जाती है, तो हम उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन भीलवाड़ा में एक ऐसा पार्क है जो आपकी इस सोच को बदल देगा. भीलवाड़ा नगर निगम ने एक अनोखा पार्क विकसित किया है, जिसे ‘वेस्ट टू वंडर’ के रूप में जाना जाता है. इस पार्क में पुराने और टूटे-फूटे कबाड़ को रिसाइकल करके अद्भुत प्रदर्शनी लगाई गई है. यह भीलवाड़ा का एकमात्र पार्क है जो वेस्ट से बेस्ट बना हुआ है और शहरवासियों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है.
वेस्ट से कुछ नया करें निर्माण
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में यह जरूरी है कि हम वेस्ट चीजों को फेंकने के बजाय उनका पुनः उपयोग करें, चाहे वह कचरा हो, पानी हो या प्लास्टिक. रीसाइक्लिंग के माध्यम से इन चीजों को उपयोगी बनाया जा सकता है.
पुरानी चीजों से बनाई बेस्ट
हेमाराम चौधरी ने बताया कि हमने वेस्ट टू वंडर पार्क विकसित किया है, जिसमें पुराने टायर, प्लास्टिक बोतलें और अन्य वेस्ट चीजों का उपयोग करके उन्हें रंग-बिरंगे और उपयोगी बनाया गया है. इनसे पार्क में झूले और अन्य प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.
वेस्ट से बनाई 50 बेस्ट चीजें
हेमाराम चौधरी ने बताया कि इस पार्क में 50 से अधिक प्रदर्शनी लगाई गई हैं. यह पार्क पूरी तरह से लोगों के लिए तैयार हो गया है और इसके अलावा शहर में एक और वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किया जा रहा है. इस पार्क के माध्यम से शहर और समाज में यह संदेश जाएगा कि कोई भी चीज वेस्ट नहीं होती, अगर उसका सही तरीके से उपयोग किया जाए तो उसे भी उपयोगी बनाया जा सकता है.
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
February 16, 2025, 23:57 IST