Ahmedabad Climate Highlights: श्रेयर अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस (MI) से IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर में रविवार (1 जून) को अहमदाबाद में सामने सामने थी. बारिश के कारण इसे समय पर शुरु कराया नहीं जा सका. टॉस सही वक्त पर हुआ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच को शाम 7:30 बजे शुरू किया जाना था और बारिश की संभावना 47 प्रतिशत जताई गई थी.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
प्रियंश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, वैशाक विजयकुमार, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टोपली.
Ahmedabad Climate Highlights: मैच 9.44 बजे शुरू कराया गया
मैच में टॉस के बाद खेल जरूर बारिश की वजह से बर्बाद हुआ लेकिन अच्छी खबर यह रही कि समय रहते ही मैच को शुरू कराया जा सका. मुकाबले को 20-20 का कराने का फैसला लिया गया. एक भी ओवर कम नहीं हुआ.
अहमदाबाद मौसम LIVE: अगर खेल 9:30 बजे शुरू होता है तो ओवर नहीं घटेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के नियमों के अनुसार अगर मैच को बारिश रुकने के बाद रात 9:30 बजे तक खेल शुरू करा लिया जाता है तो 20-20 ओवर का पूरा मैच खेला जाएगा. ओवर में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
अहमदाबाद मौसम LIVE: बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो कौन क्वालिफाई करेगा?
अगर आज रात अहमदाबाद में बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो पंजाब किंग्स IPL 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी क्योंकि श्रेयस अय्यर की टीम ने पॉइंट्स टेबल में MI से आगे फिनिश किया है.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में बारिश की जताई गई संभावना सही साबित हुई. टॉस तो ठीक वक्त पर कराया गया लेकिन इसके बाद अगले 45 मिनट तक मुकाबला शुरू नहीं कराया जा सका. अच्छी बात यह है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा बारिश की संभावना कम हो जाएगी लेकिन बारिश पूरी तरह से रुकने की गारंटी नहीं है. दोनों टीमें उम्मीद करेंगी कि उन्हें पूरा 40 ओवर का मैच खेलने का मौका मिले. लेकिन अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो क्या होगा? क्या क्वालिफायर के लिए कोई रिजर्व डे है?
🚨 Replace 🚨
Begin of play delayed because of rain.
Keep tuned for additional updates ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile pic.twitter.com/U36OmiVeZ2
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025