Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiAhmedabad Airplane Crash LIVE Video Replace| Gujarat Air India Tragedy | अहमदाबाद...

Ahmedabad Airplane Crash LIVE Video Replace| Gujarat Air India Tragedy | अहमदाबाद विमान हादसा- 248 शवों के DNA सैंपल लिए: 22 सैंपल मैच होने के बाद शव परिजन को सौंपे गए; 190 एम्बुलेंस-वाहन स्टैंडबाय पर


अहमदाबाद34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीड़ित परिवारों से संपर्क बनाने के लिए 230 टीमें बनाई गई हैं। जो शवों को सही सलामत पहुंचाने और कागजी कार्रवाई पूरी करने में परिवारों की मदद करेंगीं। - Dainik Bhaskar

पीड़ित परिवारों से संपर्क बनाने के लिए 230 टीमें बनाई गई हैं। जो शवों को सही सलामत पहुंचाने और कागजी कार्रवाई पूरी करने में परिवारों की मदद करेंगीं।

अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच गया। रविवार सुबह तक 248 शवों के DNA सैंपल लिए गए। इनमें से 22 मैच हुए हैं, जिनके शव परिजन को सौंपे गए हैं। उनके डेथ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए गए।

एम्बुलेंस के जरिए सिक्योरिटी के साथ शवों को उनके गृहनगर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 230 टीमें बनाई गई हैं, जो मृतकों के परिजनों के सीधे संपर्क में हैं। 192 एम्बुलेंस और वाहन स्टैंडबाय पर हैं। हादसे में जान गंवाने वाले विदेशी नागरिकों में से 11 के परिजन आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं।

शवों को रखने के लिए 170 ताबूत बनाने का ऑर्डर दिया गया है। इनमें से करीब 100 ताबूत वडोदरा से अहमदाबाद लाए गए हैं। बाकी के ताबूत बनाने का काम जारी है।

DGCA के आदेश पर एअर इंडिया ने अपनी फ्लीट में शामिल 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की वन-टाइम सेफ्टी चेकिंग की। 24 विमानों की चेकिंग होनी बाकी है। एयरलाइन के पास 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 हैं।

प्लेन हादसे का फुटेज

अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज का सामने आया है। इसमें टेकऑफ के 49वें सेकेंड में प्लेन क्रैश होता दिखा।

अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज का सामने आया है। इसमें टेकऑफ के 49वें सेकेंड में प्लेन क्रैश होता दिखा।

पायलट का आखिरी मैसेज सामने आया अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आया है। 4-5 सेकेंड के संदेश में सुमित कह रहे हैं, ‘मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा। नहीं बचेंगे।’

यात्रियों की पूरी लिस्ट यहां क्लिक करके देखें…

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर बैठे मृतकों के परिजन।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर बैठे मृतकों के परिजन।

शनिवार को क्रेन के जरिए विमान का मलबा हटाया गया।

शनिवार को क्रेन के जरिए विमान का मलबा हटाया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटनास्थल का दौरान किया। अस्पताल जाकर घायलों से भी मिले।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटनास्थल का दौरान किया। अस्पताल जाकर घायलों से भी मिले।

प्लेन हादसे को ग्राफिक्स के जरिए समझिए

प्लेन हादसे से जुड़े अपडेट्स को पढ़ने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

तुर्किए बोला- दुर्घटनाग्रस्त विमान का रखरखाव हमारे टेक्नीशियन ने नहीं किया था

तुर्किए के सूचना विभाग ने उस दावे को नकार दिया है जिसमें कहा गया था कि Air India के Boeing 787-8 विमान का रखरखाव Turkish Technic कंपनी ने किया था। एक X पोस्ट में डिपार्टमेंट ने कहा कि ऐसा दावा करना जनता को गुमराह करने और भारत-तुर्की संबंधों को प्रभावित करने की कोशिश है।

एअर इंडिया और टर्किश टेक्निक के बीच जो समझौता हुआ है, वह सिर्फ B777 विमान के रखरखाव के लिए है, न कि Boeing 787-8 के लिए। जिस विमान का एक्सीडेंट हुआ, उस पर टर्किश टेक्निक ने कभी भी रखरखाव का काम नहीं किया।

अब तक टर्किश टेक्निक ने एअर इंडिया के किसी भी Boeing 787-8 विमान को सर्विस नहीं किया है। हमें यह जानकारी है कि किस कंपनी ने आखिरी बार उस विमान की सर्विस की थी, लेकिन हम इस पर कुछ नहीं कह सकते ताकि गलतफहमियां न फैलें। हमारी संस्था ऐसे झूठे दावों पर नजर रखेगी और तुर्की की छवि को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ जरूरी कदम उठाएगी।

उड्डयन मंत्री बोले- 3 महीने में जांच टीम रिपोर्ट सौंपेगी

नागरिक उड्डयन मंत्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है। एयरपोर्ट से 2 किमी की दूरी पर हादसा हुआ। हर पहलू से हादसे की जांच की जा रही है।

शुक्रवार शाम 5 बजे ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है। ब्लैक बॉक्स से हादसे का कारणों का पता चलेगा। 650 फीट की ऊंचाई पर खराबी आई। पायलट ने इमरजेंसी सूचना दी थी। 3 महीने में जांच टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस जांच टीम में DGCA और IB के अधिकारी शामिल हैं।

वहीं, नागरिक उड्डयन सचिव एसके सिन्हा ने बताया कि विमान दुर्घटना की जांच सुचारू रूप से चल रही है। 16 जून को जांच अधिकारियों की बैठक होगी।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments