Final Up to date:
आयान एक राष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी हैं. मुख्य रूप से वो यूपी के रहने वाले हैं , लेकिन अब वो मिथिला के हो चुके हैं. माता और पिता डॉ.कासिफ नेम सिद्दीकी दोनों पेशे से एक डॉक्टर हैं. चूंकि माता-पिता दोनों यहीं रहे …और पढ़ें

13 वर्ष में बड़ी उपलब्धि
हाइलाइट्स
- 13 साल के आयान ने बैडमिंटन में कई पदक जीते.
- जिला और राज्य स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक विजेता.
- राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भाग लिया और पुरस्कार जीते.
मधुबनी:- अगर आपके पास हुनर हो, तो आप किसी भी उम्र में सफलता हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ कारनामा 13 साल के आयान ने कर दिखाया है. दरअसल 13 साल के युवा आयान एक बैटमिटन खिलाड़ी हैं. जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता और 2 बार रजत पदक विजेता है. राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीन बार रजत पदक विजेता बने. साथ ही रांची में आयोजित राष्ट्रीय अखिल भारतीय रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा खेला है. पटना पाटलिपुत्र खेल परिसर में शिविर में भाग में श्री गोपीचंद से राज्य पुरस्कार प्राप्त किए हैं.
कौन हैं आयान
आयान एक राष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी हैं. मुख्य रूप से वो यूपी के रहने वाले हैं , लेकिन अब वो मिथिला के हो चुके हैं. माता और पिता डॉ.कासिफ नेम सिद्दीकी दोनों पेशे से एक डॉक्टर हैं. चूंकि माता-पिता दोनों यहीं रहे हैं, तो आयान यहीं मधुबनी मेडिकल कॉलेज में बड़े हुए हैं. मधुबनी में पिछले 3 साल से प्रेक्टिस करते थे. अब चूंकि स्टेट खेलने के बाद नेशनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं, तो वो प्रेक्टिस के लिए दिल्ली जाते हैं.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान आयान बताते हैं कि जब मैं बहुत छोटा था, तब से ही खेल रहा हूं, पहले फुटबॉल खेलता था. 3 साल पहले बैडमिंटन खेलने लगा और फिर रुचि बढ़ी और इसमें आगे बढ़ा. बता दें कि अभी डबल में बिहार टीम को रिप्रेजेंट करते हैं. उनके साथ एक और युवा खिलाड़ी हैं मुजफ्फरपुर के अर्णव, जो पार्टनर हैं. उन्होंने आगे कहा कि मम्मी-पापा का बहुत ज्यादा योगदान है मेरे खेल के प्रति, दोनों डॉ. हैं, फिर भी मुझे पढ़ाई के लिए जिद नहीं करते, बल्कि खेलने को प्रोत्साहन देते हैं.
ये है आयान की उपलब्धि
दरअसल इसी साल उन्होंने अंडर 15 में बिहार टीम से खेला था और रनअरप रहे थे. बता दें कि 3 बार गोल्ड मेडल और 2 बार सिल्वर मेडल डिस्ट्रिक लेवल बैडमिटन टूनामेंट में, एक बार सिल्वर मेडल स्टेट (राज्य) स्तरीय टूनामेंट और एक बार रांची 2024 में नेशनल ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला, जिसमें ड्रा किया. साथ ही कैंप में पटना पटलीपूत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाग लिया, जिसमें श्री गोपिचंद से पुरस्कार प्राप्त किया है. अब इस बार नेशनल अवॉर्ड के लिए बिहार टीम से खेलेंगे.
Madhubani,Bihar
February 27, 2025, 16:26 IST
13 साल के इस युवा का गजब जज्बा! बैडमिंटन में जीते 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल