Wednesday, June 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileAffordable Car to buy in India Under Rs 500000 with good mileage...

Affordable Car to buy in India Under Rs 500000 with good mileage – News18 हिंदी


नई दिल्ली. कहीं भी आ जाना हो या ट्रैफिक से निकलना हो तो बाइक बहुत काम आती है. लेकिन, विषम परिस्थितियों में बाइक से चलना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि, अगर तेज गर्मी हो या बारिश हो रही हो या हांड़ कंपा देने वाली ठंड हो, तब ऐसे में बाइक से चलना काफी मुश्किल पैदा करता है. साथ ही मोटरसाइकिल में खास प्रोटेक्शन भी नहीं होता. ऐसे में काम आती है कार. लेकिन, कार खरीदने का बजट हर किसी का नहीं होता. फिलहाल हम यहां आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 5 लाख से कम है और आप इसे आसान किस्त में खरीद भी सकते हैं.

दरअसल, हम यहां आपको Maruti Suzuki Alto K10 के बारे में बताने जा रहे हैं. इस कार के बेस मॉडल की एवरेज ऑन-रोड प्राइस 4.50 लाख रुपये तक है. इसके बेस मॉडल में आपको जरूरी फीचर्स भी मिल जाते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि कार आपको गर्मी, सर्दी और बरसात जैसे तीनों मौसम से बचा लेगी.

ये भी पढ़ें: FASTag: 1 अप्रैल से देशभर में लागू हो गया ‘वन व्हीकल वन फास्टैग’, जानिए क्‍या है यह पहल

कितनी होगी किस्त?
आजकल बाइक भी काफी महंगी हो गई हैं. ऐसे में इस कार को खरीदने के लिए आपको लगभग बाइक जितनी ही EMI आएगी. हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ा पैसा डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा. अगर आप इस कार के लिए 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देते हैं. तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से इस कार के लिए किस्त 5,000 रुपये के आसपास आएगी. यानी आप इस किस्त को आसानी से भर सकते हैं.

Alto K10 को भारतीय बाजार में Std, LXi, VXi और VXi+ वाले चार वेरिएंट्स में सेल किया जाता है. वहीं, VXi मॉडल की बिक्री CNG वेरिएंट में भी की जाती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.61 लाख रुपये तक जाती है.

इंजन की बात करें तो Alto K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है. इस इंजन के साथ कार में 24 से 33 किलोमीटर तक की माइलेज आसानी से मिल जाती है.

Tags: Auto News, Car, Maruti Suzuki



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments