1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सई ताम्हणकर मराठी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ बुरे अनुभवों से भी गुजरना पड़ा। कुछ मौके ऐसे भी आए जब उनसे कास्टिंग काउच की कोशिश भी हुई।

फिल्ममेकर के साथ वक्त बिताने का मिला ऑफर
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सई ने ऐसे ही ऑफर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘जब मैं काम की तलाश में थी तो एक अनजान आदमी ने मुझे कॉल किया और कहा-मेरे पास तुम्हारे लिए एक फिल्म का ऑफर है लेकिन इसमें एक शर्त है। तुम्हें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ रात गुजारनी होगी। आमतौर पर हीरो के साथ भी रात बितानी पड़ती है लेकिन तुम हो तो मैं सिर्फ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की बात कर रहा हूं। मैंने उसकी बात सुनकर उसे जवाब दिया-तुम अपनी मां को क्यों नहीं भेज देते?’
सई ने आगे कहा, ‘ये सुनकर वो दस सेकंड के लिए साइलेंट हो गया। मैंने उसे कहा कि दोबारा मुझे कॉल करने की जरूरत नहीं। इसके बाद उसका कभी मेरे पास कॉल नहीं आया। कई बार गलत बातों के खिलाफ आपको आवाज उठानी ही पड़ती है।’

दो दर्जन से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं सई
महाराष्ट्र के सांगली में पैदा हुई सई ने दो दर्जन से ज्यादा मराठी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। सई ने बारहवीं में पढ़ाई के दौरान एक ड्रामा कॉम्पिटिशन में भाग लिया और इसी नाटक के बाद इन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला।
इसके बाद उन्होंने आमिर खान की 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ और सुभाष घई की फिल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में काम किया।
इन फिल्मों में काम करने के बाद वे कई नाटकों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं। नाटक ‘आधा-अधूरा’ में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला। इसके बाद वे एमटीवी के एक शो के लिए चुनी गईं।
सई ने कुछ मराठी टीवी सीरियलों में भी काम किया है। उन्होंने मराठी के फेमस सीरियल ‘या गोजिरवान्य घरात’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल उन्हें फिल्म ‘भक्षक’ में देखा गया था जो कि 9 फरवरी, 2024 को रिलीज हुई थी।