गदर फिल्म में सनी देओल के पाकिस्तानी दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि अपहरण के बाद अभिनेता मुश्ताक खान को एक मंडप में भी रखा गया था। इसके अलावा, मुश्ताक खान के मोबाइल से आरोपियों ने खरीदारी भी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
छह संदिग्धों से पूछताछ जारी
उधर, अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में पुलिस की अलग अलग टीमों ने बुधवार को दिल्ली और उत्तराखंड में डेरा डाल दिया। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने के बाद मेरठ में करीब आठ लाख की फिरौती वसूली गई। मामले में अभिनेता की पत्नी ने मुंबई में केस दर्ज कराया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने बिजनौर के लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल की पहचान करते हुए दबिश दी। बिजनौर पुलिस की टीमों ने भी दबिश देकर छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। मगर लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल हाथ नहीं लगे।