दुर्गेश सिंह राजपूत/ नर्मदापुरम. सभी व्यक्ति जीवन में कई प्रकार की समस्याओं से जूझतं है. इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का तो हो सकता है. लेकिन, घर के वास्तु दोष के कारण भी कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है.
ज्योतिषाचार्य पं.पंकज पाठक ने लोकल 18 से कहा कि अगर घर में वास्तु के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तो सब कुछ अच्छा होता है. लेकिन, अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी जैसे कई प्रकार की समस्याएं होती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती है जिन्हें घर में रखने से घर का वास्तु दोष खत्म होगा साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा. जिसके कारण आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक होगी.
वास्तु के अनुसार इन चीजों को घर में रखें
1. पिरामिड: ज्योतिषाचार्य पं.पंकज पाठक ने लोकल 18 से कहा कि वास्तु शास्त्र में पिरामिड का बहुत ही खास महत्व बताया गया है.अगर आप अपने घर में पिरामिड रखते है, तो इससे आपके घर का वास्तु दोष दूर होता है. साथ ही घर में चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखना ज्यादा फलदायी होता है. क्योंकि यह आपकी आर्थिक तंगी को दूर करता है. अब इसे कहा रखें, तो आपइस पिरामिड को ऐसी जगह पर रखे जहां घर के सारे सदस्य एक साथ बैठते हों, घर मे आने बाले लोग भी इसी जगह पर बैठते हो, जैसे कि घर का हाल जहाँ सभी लोग उठते बैठते हो.
2. पंचमुखी हनुमान:अगर आप भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते है, तो आपको घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या फोटो लगानी चाहिए. इस बात का ध्यान रहे कि पंचमुखी हनुमान जी की फोटो को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही स्थापित करें. इसके अलावा आप हर दिन इसकी पूजा कीजिये. पंचमुखी हनुमान की मूर्ति रखने से घर की दरिद्रता दूर होती है. साथ ही आपके सारे संकट भी दूर होंगे.
3. लक्ष्मी-कुबेर: सभी के घर में गणेशजी, लक्ष्मीजी की प्रतिमा या मूर्ति होती है.पूजा स्थल पर गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी के पद्म चिह्न और भगवान कुबेर की तस्वीर रखना बहुत शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती हैं. इसके अलावा भगवान कुबेर धन-समृद्धि के देवता होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर होनी चाहिए. इससे पैसे की कमी भी दूर हो जाती है. इसके साथ ही घर में धन लाभ भी मिलता है.
4. पानी की सुराही:- वास्तु शास्त्र के अनुसार हर घर में पानी से भरी सुराही का रखना उचित माना गया है. इसे आप घर की उत्तर दिशा में रखते है, यो यह आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप घर में सुराही की जगह छोटा मटका भी रख सकते हैं. इसके साथ ही आप इस घड़े में पानी जरूर भरकर रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि इससे घर में धन का आगमन बना रहता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
.
Tags: Astrology, Hindi news, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 14:58 IST