'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- आविर्भाव, जिसका अर्थ है- सामने आना, प्रकट होना, उत्पत्ति। प्रस्तुत है शर्मिष्ठा पाण्डेय की कविता- नयनामृत के भरे कलशनयनामृत के भरे कलश, क्या बनोगे प्रिय तुम मधुशाला
मैं जो बन जाऊं मोती, क्या बनोगे तुम मोती माला
मैं हार बनूँ
सिंगार बनूँ
मैं प्रीत बनूँ, मनुहार बनूँ
सत तत्व बनूँ, निराकार बनूँतन की मैं डालूं समिधा, क्या बनोगे तुम मन की ज्वाला
भाग हविष्य, करूँ अर्पित, क्या बनोगे तुम यज्ञशालामैं अर्थ बनूँ
मैं सार बनूँ
स्वर साज बनूँ, झंकार बनूँ
मैं सुधा बनूँ, रसधार बनूँमैं सप्तपदी के वचन बनूँ, क्या बनोगे तुम डमरू वाला
आगे पढ़ें
मैं वाम अंग रुक्मिणी बनूँ, क्या बनोगे तुम मुरलीवाला
8 घंटे पहले