सतना रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ पोस्ट से चंद कदमों के फासले पर एक युवक की हत्या कर दी गई। थाने के सामने भीड़ भरे स्थान पर हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के मुताबिक, सतना रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट के सामने प्लेटफॉर्म नंबर 1 के फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की हत्या कर दी गई। जिस जगह यह वारदात हुई वहां से चंद कदमों के ही फासले पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 में जीआरपी चौकी भी है।
मृतक की पहचान सोनू शुक्ला निवासी सीधी के रूप में हुई है। उसके सिर को बुरी तरह कुचला गया था। जबड़ा टूट गया था और आंखों के ऊपर भी चोट थी। शव की स्थिति को देख कर आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर पर बड़ी बेरहमी से पत्थर पटक कर उसकी जान ली गई है।
बताया जाता है कि मृतक जीआरपी सतना का निगरानी शुदा बदमाश था। पिछले दिनों रेलवे स्टेशन कैंपस में एक रिक्शे वाले की हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बाहर आया था।
घटना स्थल के पास ही बैठ कर भिक्षाटन करने वाली एक वृद्धा ने बताया कि शाम के वक्त सोनू फुट ओवर ब्रिज के नीचे सो रहा था। जब लाइट जलने का टाइम हुआ तभी वहां राहुल और राजा नाम के दो युवक आए। राहुल पत्थर छिपाए हुए था और चाकू भी लिए था। उसने सोनू को घसीटना शुरू कर दिया। कुछ दूर घसीटने के बाद उसने सोनू के सिर पर पत्थर मारना शुरू कर दिया।
एफओबी के नीचे खून से लथपथ शव पड़ा पाए जाने की जानकारी मिलने पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। रात लगभग 8 बजे फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौका-मुआयना और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जीआरपी राहुल और राजा की तलाश भी कर रही है।


