
युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल के गौरवगढ़ चौक पर गुरुवार की सुबह एक बाइक सवार ने एक युवक को ठोकर मार दी, इस हादसे में उक्त युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिजन शव के साथ सड़क पर ही विलाप करने लगे। प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंचे सुपौल सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
प्रदर्शन के दौरान सड़क करीब दो घंटे तक जाम रहा। इस बीच सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वही राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक की पहचान सुपौल सदर थाना इलाके के गौरवगढ़ वार्ड 6 निवासी स्वर्गीय छूतहरु यादव के 26 वर्ष से पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक मजदूरी कर घर परिवार की परवरिश किया करता था।
मृतक के बड़े भाई जय प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे वह रोज की तरह घर से मजदूरी करने के लिए डिग्री कॉलेज चौक जा रहा था। रास्ते में गौरवगढ़ चौराहे के समीप पैदल जाने के दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जबरदस्त टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जब तक जख्मी युवक को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर निकलते, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दी जानकारी
इधर, मौत से आक्रोशित लोगों ने पिपरा सुपौल मुख्य मार्ग को गौरवगढ़ चौक को जाम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। वहीं इस बीच मृतक के परिजन सड़क पर ही विलाप करते दिखे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर सुपौल सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है। लोगों को उचित कानूनी कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।