Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraA person was arrested after having medicine in his pocket; VIDEO |...

A person was arrested after having medicine in his pocket; VIDEO | शख्स की जेब में ड्रग्स रखकर हिरासत में लिया; VIDEO: घटना CCTV में कैद हुई; मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर और 3 कॉन्स्टेबल सस्पेंड


मुंबई13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ये तस्वीर वायरल CCTV फुटेज से ली गई है। इसमें एक पुलिसकर्मी अपनी जेब से कुछ निकालकर शख्स की जेब में रखता हुआ दिखा। - Dainik Bhaskar

ये तस्वीर वायरल CCTV फुटेज से ली गई है। इसमें एक पुलिसकर्मी अपनी जेब से कुछ निकालकर शख्स की जेब में रखता हुआ दिखा।

मुंबई के खार में एक शख्स को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है। खार पुलिस स्टेशन के एंटी-टेरर सेल से जुड़े पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार (30 अगस्त) को शहर के कलीना इलाके में एक खुले प्लॉट पर छापा मारा था।

इस दौरान उन्होंने डेनियल नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हालांकि, शनिवार (31 अगस्त) को घटना का CCTV फुटेज सामने आया। इसमें पुलिस का एक जवान ही अपनी पैंट की जेब से शख्स की जेब में कुछ सामान रखता हुआ दिखा। इसके बाद चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

शख्स ने बताया कि पुलिसकर्मियों को जब पता चला कि उनकी हरकतें CCTV में कैद हो रही हैं, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया।

शख्स ने बताया कि पुलिसकर्मियों को जब पता चला कि उनकी हरकतें CCTV में कैद हो रही हैं, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया।

DCP बोले- ड्रग्स की सूचना पर छापा मारने गए थे पुलिसकर्मी
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 11) राजतिलक रोशन ने न्यूज एजेंसी PTI को सस्पेंड किए पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं। वे ड्रग्स की सूचना मिलने के बाद मौके पर छापा मारने गए पहुंचे थे।

DCP ने कहा कि CCTV फुटेज में पुलिसकर्मी संदिग्ध काम करते दिखे। उन्होंने छापा के दौरान निर्धारित प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया। इन आरोपों के चलते उन्हें जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है।

शख्स बोला- पुलिस ने ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी थी
PTI के मुताबिक, डेनियल ने एक लोकल न्यूज​​​​​​ ​चैनल से बात करते हुए बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने पहले उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के मामले में फंसाने की धमकी दी। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि उनकी हरकतें CCTV में कैद हो रही हैं, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया।

डेनियल के एक साथी ने समाचार चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने एक एक बिल्डर के इशारे पर डेनियल को निशाना बनाया। जिस प्लॉट पर यह घटना हुई, उसको लेकर डेनियल का बिल्डर से विवाद चल रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें…

पटरी पार कर रही महिला को बचाया, VIDEO:प्लेटफॉर्म पर चढ़ते वक्त ट्रेन से टकराई, जवान ने खींचकर जान बचाई

महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी मालगाड़ी आ गई। वहां तैनात एक पुलिसकर्मी की फुर्ती से महिला की जान बच गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया। इसमें महिला ट्रैक पार करके प्लेटफॉर्म पर चढ़ती दिख रही है। इसी बीच तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गई। पूरी खबर पढ़ें…

अटल सेतु से खुदकुशी कर रही महिला को बचाया, छलांग लगाई थी; शख्स ने बाल पकड़कर ऊपर खींचा

इससे पहले शुक्रवार (16 अगस्त) को मुंबई के अटल सेतु पर सुसाइड कर रही एक महिला के रेस्क्यू का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया था। 56 साल की महिला रीमा मुकेश पटेल अटल सेतु से छलांग लगा रही थी। तभी वहां खड़े एक कार ड्राइवर ने महिला को देख लिया। महिला अटल सेतु से कूद चुकी थी, लेकिन कार ड्राइवर ने हाथ बढ़ाकर उसके बाल पकड़ लिए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments