धरमटेकड़ी चौकी के चूना भट्टा में 5 सौ रूपए के लेनदेन में दो युवक आपस में भिड़ गए। एक युवक ने दूसरे युवक पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।जानकारी अनुसार घायल की बहन तेजस्वनी बरकड़े और भाई रोहित बरकड़े ने बताया कि हम लोग सभी काम पर गए हुए थे। मनीष पिता हरि उइके घर पर अकेला था। वह मोहल्ले में धूम रहा था। तभी करण परतेती ने उसे उधार दिए 5 सौ रूपए मांगने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मनीष ने कहा भी कि अभी लाकर देता हूं। इसी बात से गुस्साए करण ने मनीष पर कांच की बोतल से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले में गले में और हाथ में गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद घर पहुंचे भाई बहन ने तत्काल मनीष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वह आदतन अपराधी है। इसके पहले भी वह मोहल्ले में झगड़ा कर चुका है।
Supply hyperlink
500₹ वापिस मांगने पर हुआ विवाद:उधार दिए पैसे मांगने पर युवक को आया गुस्सा,देनदार पर कांच की बोतल से किया हमला
RELATED ARTICLES