
जितेंद्र, श्वेता त्रिपाठी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता जितेंद्र कुमार ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें लोकप्रियता मिली चर्चित सीरीज ‘पंचायत’ से। इस फिल्म में उन्होंने सचिव जी का किरदार बड़ी खूबसूरती से अदा किया। जितेंद्र की अभिनय यात्रा की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘गॉन केश’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म की रिलीज को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता पुरानी यादों में डूबे नजर आए।
The Bull: सलमान खान ने करण जौहर की ‘द बुल’ से पीछे खींचे हाथ, वजह कर देगी निराश
साझा कीं पुरानी तस्वीरें
जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी डेब्यू फिल्म से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ लिखा है, ‘सिल्वर स्क्रीन पर पहली उपस्थिति के पांच साल पूरे हुए। यह एक सपना पूरे होने वाला पल है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और बहुत खास है। उन्होंने इसके लिए निर्देशक कासिम खालो का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, ‘इस खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया’।
भावुक होते दिखे अभिनेता
जितेंद्र ने फिल्म में अपनी को-स्टार श्वेता त्रिपाठी का भी शुक्रिया अदा किया है। अपनी अभिनय पारी की शुरुआत को लेकर जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘मैं ‘गॉन केश’ की रिलीज के बाद से पिछले पांच वर्षों के बारे में सोचता हूं तो मैं यादों के समुंदर में गोते लगाने लगता हूं। ऐसा लगता है जैसे कल ही मैंने अभिनय शुरू किया हो। पहली बार खुद को सिल्वर स्क्रीन पर देखने की जो खुशी हुई, उसे व्यक्त करने में असमर्थ हूं। वह पूरा अनुभव कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
Stars Married Secretly: बॉलीवुड के इन सितारों ने रचाई गुपचुप शादी, सालों तक फैंस को नहीं लगी खबर
फैंस ने ‘पंचायत 3’ पर मांगा अपडेट
अभिनेता ने जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया, यूजर्स ने कमेंट की झड़ी लगा दी। अभिनेता के फैंस उन्हें फिल्म के पांच साल पूरे होने की बधाई दे रहे हैं। हालांकि, वहीं कुछ यूजर्स उनसे ‘पंचायत 3’ पर अपडेट मांगते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जितेंद्र कुमार जल्द ही सीरीज ‘पंचायत 3’ और ‘कोटा फैक्टरी 3’ में नजर आएंगे।
Nani 33: नानी ने श्रीकांत ओडेला के साथ फिर मिलाया हाथ, नई फिल्म के एलान से बढ़ाया उत्साह