दरभंगा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल।
सिंहवाड़ा के अतरवेल भरवाड़ा पथ पर बारात जा रही टेंपो सिंहवाड़ा दमन जी पोखरा चौक के समीप सड़क पर जमा किए गए मिट्टी की ढेर से टकराकर टेंपो पलट गई। इस घटना मे उस पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। टेंपो पलटते ही लोचन महतो, सुबोध महतो, संतोष महतो, अखिलेश महतो एवं पूजा कुमारी टेंपो के नीचे दब गए। मौके पर मची चिख पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मशक्कत कर टेंपो के नीचे से सभी ज़ख्मियों को निकाला। सभी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उपचार के बाद लोचन महतो की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।
बारात जा रहे थे सभी