Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya Pradesh4 लड़के 17 लड़कियां...पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, दुकान का खुला शटर, मंजर...

4 लड़के 17 लड़कियां…पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, दुकान का खुला शटर, मंजर देख फटी रह गई आंखें – 4 boys and 17 women used to remain complete day inside at store Mandsaur police raids bought shocked to see pretend name centre crypto foreign money weird information


मंदसौर. मंदसौर के शामगढ़ में कम समय में ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ऐप के जरिये इनवेस्टमेंट करने पर कम समय में धन दोगुना करने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था. फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 15 लड़कियों और 4 लड़कों को हिरासत में लिया है. राज्य साइबर पुलिस जोनल उज्जैन को सूचना मिली थी कि मंदसौर जिले के शामगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है. कॉल सेंटर में 20-25 कर्मचारी काम कर रहे हैं जो लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे हैं. ठगी की शिकायत पर डीआईजी मो. यूसुफ कुरैशी ने तत्काल एडीजी (साइबर) योगेश देशमुख को कार्रवाई के निर्देश दिए. डिप्टी एसपी लीना मरोठ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची.
रेड के दौरान फर्जी कॉल सेंटर से 4 लड़के 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया.

साइबर एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि मंदसौर के शामगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी दिन में 150 लोगों को कॉल करते थे. उनसे इन्वेस्टमेंट करवाते थे. कॉल सेंटर कब से चल रहा था और कितने लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है, अभी यह बताना मुश्किल होगा. पूछताछ चल रही है. फर्जी कॉल सेंटर से 30 फर्जी सिम, 20 मोबाइल फोन, 20 कीपैड फोन बरामद किए हैं.

लग्जरी कार से स्कूल जाता था स्टूडेंट, पास रखता था नोट गिनने की मशीन, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस

आरोपी लोग मिनिमम 10 हजार रुपये के निवेश पर प्रतिदिन 5-7 प्रतिशत का मुनाफा होने का झांसा देते थे. कॉल सेंटर में लड़के तथा लड़कियां लोगों से निवेश के नाम पर ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों मेंऑनलाइन ट्रान्सफर करवाते थे. फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों ने अपनी कंपनी का नाम ‘डायमंड रिसर्च कंपनी’ रखा था.

नया ट्रैक्टर लेकर एजेंसी पहुंचा किसान, कर दिया आग के हवाले, बोला- ‘किश्त भर रहा हूं, फिर भी…’

देशमुख ने बताया, ‘कॉल सेंटर का मुख्य सरगना कुशल केवट है. कॉल सेंटर से पकड़े गए सभी आरोपियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि वह ठगी का काला धंधा कर रहे हैं. हर कर्मचारी को 150 कॉल का टारगेट था. आरोपी डायमंड रिसर्च कंपनी के ऐप पर लोगों से उनकी डीटेल भरवाते थे. पासवर्ड भी देते थे. खुद का बैंक अकाउंट देकर उसमें रकम जमा करवाते थे. ट्रेडिंग कंपनी की वेबसाइट खोलने पर उसमें लोगों को अपना प्रॉफिट दिखता था.’

Tags: Cyber Fraud, Mandsaur information, Mp information



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments