ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इसमें चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला. इतनी बेरहमी से पोती की हत्या करने की वजह सुनकर आपकी आंख से आंसू आ जाएंगे. मासूम बच्ची दिव्यांग पैदा हुई थी. दादी को बेटे की चाह थी, एक तो बेटी पैदा हुई, फिर वह दिव्यांग थी. पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर, बहू अपनी सास के लिए ऐसी सजा मांग रही है जिसके बाद कोई इस तरह का अपराध न कर सके.
गौरतलब है कि, ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में 23 मार्च को काजल ने बेटी को जन्म दिया था. बेटी जन्म से ही दिव्यांग निकली. महिला की सास को दिव्यांग बेटी होना खटक गया. 27 मार्च की रात सास नातिन को साथ लेकर सोई थी. सुबह दुधमुंही बच्ची मृत मिली. पुलिस की कहानी ओर काजल के मुताबिक सास प्रेमलता ने उसकी बेटी की हत्या करने का षडयंत्र रचा. हैरानी की बात यह है कि जब सुबह बच्ची मृत मिली तो दादी इसे सामान्य मौत बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डालने की भी कोशिश की.
पिता करना चाहता था दादी का बचाव
पुलिस ने जब पोस्टमॉर्टम करवाया तो उसकी रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया. हैरत की बात ये भी है कि मासूम बच्ची का पिता भी अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा. वह मासूम बेटी की मौत से बिलख नहीं रहा था, बल्कि मां को बचाने के लिए पोस्टमॉर्टम न करवाने का दबाव पुलिस पर डाल रहा था. मां अड़ गई और पोस्टमॉर्टम करवाया. अगर बच्ची की मां पोस्टमॉर्टम नहीं करवाती तो मासूम की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो जाता.
घर में मच गई चीख-पुकार
पोती की मौत पर तो घर में वैसे भी मातम मनाया जा रहा था. लेकिन, जब यह पता चला कि दादी ने ही बच्ची की हत्या की है तो चीख-पुकार मच गई. बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसने करीब-करीब आपा खो दिया. घरवालों ने जैसे-तैसे उसे संभाला. घरवालों का कहना है कि उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा कि पोती की दादी इस तरह उसकी हत्या भी कर सकती है.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 19:28 IST