नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक एक के बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. शनिवार रात राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. हाथ से निकल रहे मुकाबले को टीम के फिनिशर ने आकर छक्के लगाए मैच खत्म कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके इस बैटर ने पिछले कुछ सीजन में आखिरी के ओवर्स में गजब की तूफानी बल्लेबाजी की है.
आईपीएल के नए सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दमदार खेल दिखाया है. लगातार टॉप पर काबिज संजू सैमसन की टीम ने अब तक सिर्फ 1 मैच गंवाया है और प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की है. 6 मैच खेलने के बाद टीम को 5 में जीत मिली है. इस जीत में टीम के फिनिशर शिमरोन हेटमायर की अहम भूमिका रही है. आखिर के ओवर में वो तेजी से रन बनाकर मैच को खत्म कर रहे हैं जो पिछले कुछ सीजन से अब तक जारी है.
राजस्थान रॉयल्स का खूंखार फिनिशर
साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने शिमरोन हेटमायर को 8.50 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. इससे पहले वह दो सीजन दिल्ली कैपिटल्स और एक सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा था. पिछले कुछ सीजन के आखिरी ओवर के जो आंकड़े हमारे सामने हैं उसमें हेटमयार ने 222 बॉल खेलकर 448 रन बनाए हैं.
Shimron Hetmyer seals a thrilling a final-over win for #RR @rajasthanroyals remain at the of the table and are back to winning ways!
Scorecard ▶️ https://t.co/OBQBB75GgU#TATAIPL | #PBKSvRR | @SHetmyer pic.twitter.com/mrPsAHGIon
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2024
इसके लिए उन्होंने कुल 37 छक्के मारे हैं और 27 चौका जमाया है. इस सीजन अब तक इस बैटर ने 6 मैच में 70 रन बनाए हैं. सबसे बड़ी बात 4 मुकाबले में वो नाबाद लौटे हैं. 5 चौके और इतने ही छक्के जमाने वाले बैटर का बेस्ट स्कोर नाबाद 27 रन रहा है. जो आखिरी मैच में पंजाब के खिलाफ आया था.
.
Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 17:49 IST