राधिका कोडवानी/इंदौर. जीवन में कई बाधाएं आती हैं, परंतु यदि हमारे मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो, काम में लगन हो तो बाधाओं के बीच भी सफलता का कोई न कोई मार्ग मिल ही जाता है. हमारे संघर्ष की गाथा के लेखक हम खुद हैं. ऐसी सोच रखते हैं. इंदौर के फ्लुइड अनमोल माथुर. आठ बार वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके अनमोल को देखकर यकीन नहीं होता कि ये कला में महारत हासिल कर चुके हैं.
उनका कहना है कि बचपन से कला की तरफ आकर्षित हुआ. हर तरह की कलाकृति बनाता था, लेकिन पिता मिल में काम करते थे, उनके निधन के बाद जिंदगी बदल गई. मां और घर की जिम्मेदारी ने जिंदगी को चुनौतियों से भर दिया. बिगड़ते हालात को देख नौकरी की, लेकिन मन नहीं लगा क्योंकि पेंटिग ही पेंशन है, इसे तो भूखा प्यासा होने के बाद भी बना सकता हूं. 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा दिए, लेकिन हालातों से आज भी लड़ रहा हूं.
कला की कद्र नहीं
भारत में कलाकार की इज्जत नहीं है, उनकी पेंटिंग्स को सही दाम नहीं मिल पाता. इसलिए वह आर्थिक हालातों से लड़ता है. इसी कारण वह पेंटिंग भी नहीं बेचता है. यहां कॉपी राइट की समस्या भी है, जबकि विदेशों में ऐसा नहीं होता, वहां कलाकार को उसकी कीमत मिल जाती है. विदेश नहीं जाता, दोस्तों को कोरियर कर देता हूं. वो लोग मैनेज कर के बता देते हैं. हमे हर दिन लड़ना पड़ता है लेकिन ऐसा कब चलेगा पता नहीं. सरकार को कलाकारों के लिए फैलोशिप शुरू करनी चाहिए, ताकि उनको काम मिले. अभी विदेश में एक पेंटिंग 7 लाख में बिकी, लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता. मध्य प्रदेश में विदेशी मेहमान आते हैं, लेकिन उनके लिए कोई इंटरनेशनल क्या नेशनल गैलरी भी नहीं.
खुद को मानते हैं फ्लूइड आर्टिस्ट
अनमोल का कहना है कि उन्होंने फ्लूइड आर्ट का इनोवेशन किया है. एक कलाकार को अपनी कला पहचानना आनी चाहिए. इनोवेशन करना आना चाहिए. इस फ्लूइड आर्ट का इनोवेशन मैंने किया, इसमें आपको हर पेंटिंग के चित्र बहते हुए नजर आयेंगे. वॉटर, ऑयल और एक्रेलिक रंगों से ही नहीं बल्कि शैम्पू, पेस्ट और तेल से भी पेंटिंग बनाई जा सकती है.
ये रिकॉर्ड दर्ज
2022-23 में होने वाले मैक्सिको वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा वर्ल्ड लार्जेस्ट सेल्फ डिफेंस रिकॉर्ड, वर्ल्ड लार्जेस्ट वर्जुअल आर्ट गैलरी, एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड लार्जेस्ट बबल रैप और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. 2020 में हुए वर्ल्ड लार्जेस्ट डेनिम आर्ट में 600 जींस के कतरन से पेंटिंग बनाई थी. वर्ल्ड लार्जेस्ट 1 मिलियन ग्रेवस्टोन फोटोज में पार्टिसिपेट करने वाला भारत का इकलौता आर्टिस्ट था. इस तरह 3 साल में 8 रिकॉर्ड दर्ज करवा दिए. 20 मार्च 24 को इंटरनेशनल टैगोर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 17:11 IST