ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली के हॉस्टल में आज एक 21 साल की नर्सिंग छात्रा ने सुसाइड कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पूरे एम्स और हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया है. आत्महत्या करने वाली लड़की बिहार से थी और एम्स के हॉस्टल में रहकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल में बताया गया कि एक लड़की ने एम्स के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बिहार के शेखपुरा की रहने वाली 21 साल की छात्रा हॉस्टल के कमरे में सीलिंग फैन पर दुपट्टे की मदद से लटकी हुई थी.
पुलिस ने तत्काल लड़की को नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. एम्स हॉस्टल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि लड़की बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. आत्महत्या की घटना की जानकारी उसके माता-पिता को दे दी गई है. क्राइम टीम की ओर से मौके का मुआयना किया गया, हालांकि इस मौत में कोई अन्य संदिग्ध परिस्थिति नहीं मिली है. यह आत्महत्या का ही मामला है. फिलहाल पुलिस सभी एंगलों से मौत की वजह का पता लगा रही है.
इस बारे में एम्स की ओर से भी बताया गया कि बीएससी नर्सिंग कर रही लड़की की असमय मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
.
Tags: AIIMS, Aiims delhi, Bihar Information, Delhi AIIMS, Delhi suicide
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 18:19 IST