Final Up to date:
champions trophy semi last state of affairs भारत और न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुके हैं. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज का मैच हारने वाली टूर्नामें…और पढ़ें

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होगा करो या मरो का मैच
हाइलाइट्स
- अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच सेमीफाइनल की रेस करेगा रोमांचक.
- भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.
- आज हारने वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगी.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस रोचक हो चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड ने दो लगातार जीत हासिल कर अपनी जगह अगले दौर में बना ली है. ग्रुप ए से मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला ग्रुप बी का मुकाबला एक बाहर होने वाली टीम का फैसला करेगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को बारिश ने धो दिया. इसके रद्द होने की वजह से सेमीफाइनल की रेस और भी मजेदार हो चुकी है.
8 साल के बाद 8 टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल करने की रेस में शामिल हुई लेकिन अगले दौर में सिर्फ 4 ही जाएंगी. ग्रुप ए और ग्रुप बी में 4-4 टीमों को रखा गया है. दोनों ही ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी बाकी दोनों टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटेंगी. भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी अपनी जगह पक्की कर ली है. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.
एक बड़ी टीम हो सकती है आज बाहर
आज दोपहर चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम के सामने इंग्लैंड होगी. पहले मैच में दोनों ही टीम को हार मिली थी. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह पीटा था. आज का मैच जो भी हारेगा उसका आगे का सफर खत्म हो जाएगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में इस बार भी वो इस कमाल को करने की कोशिश करेगा. ऐसा हुआ तो इंग्लिश टीम दो लगातार हार की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा.
अफगानिस्तान पहले भी कर चुका है कमाल
भारत में 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के 13वें मैच में इंग्लैंड से अफगानिस्तान का सामना हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 284 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में महज 215 रन पर ही सिमट गई थी. 69 रन से मैच जीतकर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के पहले दौर से बाहर होने का इंतजाम कर दिया था.
New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 02:30 IST