अंकित राजपूत / जयपुर: मौसम कोई भी हो लेकिन जयपुर के टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की हमेशा भीड़ उमड़ी रहती हैं. कुछ स्थान तो ऐसे हैं जहां पर्यटक सबसे ज्यादा आते हैं, ऐसी ही जगह में सबसे खास हैं जयपुर का रामनिवास बाग जहां की सुंदरता बारिश के मौसम में और भी लाजवाब हो जाती हैं. यहां एक ही जगह पर पर्यटकों को चिड़िया घर, बर्ड पार्क, मसाला चौक, अल्बर्ट हॉल, रविन्द्र मंच जैसी जगह देखने को मिलती हैं, इसलिए जयपुर में पर्यटक कही भी घूमने आए लेकिन एक बार रामनिवास बाग ज़रूर आते हैं.
आपको बता दें रामनिवास बाग एक भव्य इलाके में बना गार्डन हैं जिसके अंदर ही ये सभी जगह शामिल हैं. राम निवास गार्डन एक ऐसा शाही उद्यान है जिसका निर्माण साल 1868 में जयपुर में महाराजा सवाई राम सिंह ने करवाया था. यह सुंदर गार्डन जयपुर शहर के कोर में स्थित है जिसे जयपुर का एक बहुत ही ऐतिहासिक स्थल माना जाता है. रामनिवास बाग 30 एकड़ से अधिक भूमि पर फैला हुआ है जिसका निर्माण करवाने में उस वक्त बनाने में 4 लाख रूपए की लागत आई थी. आपको बता दें रामनिवास बाग का डिजाइन डॉ. डी. फैबेक्स ने तैयार किया था, जो उस समय वे जयपुर स्कूल ऑफ आर्ट्स के प्रिंसिपल थे.
रामनिवास बाग की मोहित कर देने वाली सुंदरता
रामनिवास गार्डन में लोग सुबह-शाम शांति से टहलने और यहां की सुंदरता को निहारने लोग दूर-दूर से आते हैं. राम निवास गार्डन की बनावट बेहद सुन्दर हैं. यहां स्थित दिन और रात के समय का दृश्य बिल्कुल अलग दिखाई देता हैं खासकर रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हॉल जो शाम के समय जूगन की तरह पूरे शहर में चमकता हैं. साथ ही पास में स्थित मसाला चौक चौपाटी जो पूरे जयपुर के स्वादिष्ट फूड के लिए प्रसिद्ध हैं, इसलिए बारिश के मौसम में यहां पर्यटक सबसे ज्यादा आते हैं. औरतें इस स्थान से ही जयपुर के पर्यटन और ऐतिहासिक किलों महलों को देखने की शुरुआत होती हैं.
गार्डन के पास ही स्थित हैं जयपुर का चारदिवारी बाजार
रामनिवास बाग इसलिए भी फेमस हैं क्योंकि यहां से जयपुर के चारदीवारी बाजार की शुरुआत हो जाती हैं जो जयपुर का सबसे भव्य बाजार हैं. इसकी बनावट किसी भूल भुलैया से कम नहीं है. यहां एक ही जगह पर एक जैसी हज़ारों दुकानें बनी हुई हैं, जिनमें अलग-अलग मार्केट अपनी अलग-अलग चीजों के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां पर्यटक रामनिवास बाग देखने के साथ यहां के फेमस बाजार में शॉपिंग करने के लिए भी पहुंचे हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अभी बारिश के मौसम में जयपुर में सुबह-शाम पर्यटक रामनिवास बाग पर सबसे ज्यादा आते हैं.
Tags: Jaipur information, Local18, Rajasthan information
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 22:37 IST