नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बूते ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है. लखनऊ को इस मैच में तगड़ा झटका लगा जब टीम के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हो गए हैं. मयंक को बगल में खिंचाव है जिसकी वजह से वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर डालने के बाद ग्राउंड से बाहर चले गए थे. अब इसपर क्रुणाल पंड्या ने बड़ा अपडेट दिया है.
मैच के बाद क्रुणाल पंड्या ने कहा,” मुझे नहीं पता कि मयंक यादव के साथ सच में क्या हुआ है. लेकिन मैं कुछ देर उसके साथ रहा था. इसलिए मुझे लगता है कि वो भविष्य में भी टीम के लिए मैच खेलते रहेंगे. ये हमारे लिए पॉजिटिव न्यूज है. वह नेट्स में भी कमाल की गेंदबाजी कर रहा है. लास्ट सीजन वह इंजरी के कारण टूर्नामेंट मिस कर दिया था. जिस तरह से वह परफॉर्म कर रहे हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह भविष्य में कैसा करते हैं.”
Wrestlemania: रेसलमेनिया XL के दोनों दिन क्या क्या हुआ? कौन जीता कौन हारा, देखें रिजल्ट्स
मयंक यादव दिल्ली के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने शनिवार (30 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया. 21 साल के इस दाएं हाथ यह तेज गेंदबाज इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पूरी लय में नजर नहीं आया. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भविष्य में टीम के लिए खेलते नजर आएंगे या फिर नहीं.
बता दें कि मंयक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. मयंक ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने में सफल रहे थे. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई तेज गेंदबाज अपने करियर की शुरुआती 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बना.
.
Tags: IPL 2024, Krunal pandya
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 13:02 IST