Monday, June 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologies14 electric cars will be launched in India by December 2024 |...

14 electric cars will be launched in India by December 2024 | भारत में दिसंबर-2024 तक 14 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी: नए मॉडल आने से पहले ही घटने लगे EV के दाम, ₹1.20 लाख सस्ती हुई नेक्सॉन ईवी


नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देश में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेज बदलाव देख रहा है। इस साल के आखिर तक 14 नए मॉडल लॉन्च होंगे। ग्लोबल डेटा और नॉमुरा जैसी डेटा एनालिटिक्स कंपनियों और ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक, नए मॉडल आने से 10-15 लाख के बीच की कारों के दाम 1-1.50 लाख रुपए कम हो जाएंगे। प्रीमियम कारें सबसे ज्यादा सस्ती होंगी, हालांकि सबसे सस्ती इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कार भी ऑन-रोड 51 लाख रुपए की आएगी।

कंपनियों ने घटाए इलेक्ट्रिक कारों के दाम
कंपनियों ने अपनी कारों के दाम घटाना अभी से शुरू कर दिया है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी की कीमत 1.20 लाख रुपए घटा दी है। कीमत में 70,000 रुपए की कटौती के बाद टियागो ईवी के दाम अब 7.99 लाख से शुरू होते हैं। इसका सीधा असर एमजी कॉमेट ईवी पर होगा, जिसकी कीमत 6.99 लाख से शुरू होती है।

ये चीन की कंपनी BYD के लिए भी चुनौती होगी, जो सीगल मॉडल 10 लाख रुपए के शुरुआती दाम पर उतारने जा रही है। उधर अमेरिका में बुधवार को फिस्कर ने ओशन EV के दाम 39% घटा दिए, ताकि कॉम्पिटिशन में बनी रह सके।

भारतीय कंपनियों की रणनीति आक्रामक
नोमुरा के एनालिस्ट्स का कहना है कि भारतीय कंपनियों ने हाल के वर्षों में EV की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई है। दाम कम रखकर विदेशी कंपनियों के मुकाबले ये मार्केट शेयर बढ़ाने में सफल रही हैं।

टाटा की बाजार हिस्सेदारी घटेगी, लीडरशिप बरकरार
ईवी मार्केट में अभी टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी 72% है। ग्लोबल डेटा का अनुमान है कि अगले साल इलेक्ट्रिक कारों में मारुति की हिस्सेदारी 11% होगी, टाटा मोटर्स की 44% रह जाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा उतारेगी 5 इलेक्ट्रिक SUV
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने EV के लिए अलग प्लेटफॉर्म इनग्लो बनाया है। इससे कंपनी 5 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली SUV इसी साल दिसंबर में निकलेगी।

मारुति-सुजुकी की दिसंबर तक उतारेगी पहली EV
मारुति-सुजुकी दिसंबर तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी शुरुआत EVX से करेगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 22 लाख हो सकती है। इसके बाद 10-15 लाख की इलेक्ट्रिक कारें भी उतारी जाएंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments