Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesPunjab14 12 months Outdated Little one Tied With Iron Shackles For 5...

14 12 months Outdated Little one Tied With Iron Shackles For 5 Years In Firozpur – Amar Ujala Hindi Information Dwell – Punjab:पांच साल से लोहे की बेड़ियों से बंधा 14 वर्षीय किशोर, घरवाले बोले


14 year old child tied with iron shackles for five years in Firozpur

जलालाबाद (फिरोजपुर) में जंजीरों से बंधा बच्चा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में 14 वर्षीय का किशोर बीते 5 साल से जंजीरों से बंधा हुआ है। यह सोच कर भी हैरानी होती है कि यह किशोर किस हालत में जीवन जी रहा होगा। बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपनों ने ही लोहे की बेड़ियों से बांधकर रखा है। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि बच्चे को बेड़ियों से बांधने के पीछे उनकी मजबूरी है।

Trending Movies

बच्चे को चारपाई से लोहे की जंजीरों से बाधा गया है। लोहे की जंजीर का एक हिस्सा चारपाई और दूसरा बच्चे के पैरों से बंधा है। बच्चे को चारपाई पर ही खाना दिया जाता है। उसका जीवन लोहे की बेड़ियों के साथ कट रहा है, लेकिन अब बच्चे को जंजीरों से रिहा करवाया गया है।

पंजाब के फिरोजपुर के जलालाबाद के गांव बूरेवाला में एक परिवार ने अपने 14 वर्षीय बच्चे को पांच सालों से जंजीरों से बांधा था। इसकी वजह यह है कि बच्चा मानसिक रोगी है। बच्चे को पिछले पांच साल से जंजीरों से बांधकर घर पर रखा हुआ था। जंजीरों से बंधे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सेहत विभाग हरकत में आया। बच्चे को फरीदकोट स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा है।

पिता हरदेव सिंह का कहना है कि अगर बच्चे (सुनील) की जंजीर खोल दी तो मानसिक तौर पर बीमार बच्चा न सिर्फ दूसरे को नुकसान पहुंचाता है बल्कि वह अपना भी नुकसान करता है। वह गांव में दर्जी का काम करता है। उनका बच्चा मानसिक तौर पर बीमार है जिसके चलते वह उसे जंजीरों से बांधकर रखने को मजबूर हैं। उनकी वित्तीय हालत ऐसी नहीं है कि वह अपने बच्चे का उपचार करवा सकें।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments