Final Up to date:
श्रेयस अय्यर इस सीजन आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले सीजन उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को ट्रॉफी जिताई थी. अब पंजाब के फैंस वही कमाल उनकी टीम के साथ करने की उम्मीद कर रहे हैं. एक फैन ने पोड…और पढ़ें

फैन ने पोडकास्ट पर बताया श्रेयस अय्यर ने बनाया पंजाब को आईपीएल चैंपियन तो क्या क्या मिलेगा
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है और इस टूर्नामेंट को जीतने का ख्वाब अब तक कई फ्रेंचाइजी का अधूरा है. इस लिस्ट में पंजाब किंग्स का भी नाम आता है. युवराज सिंह से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक जैसे कप्तान के साथ उतर चुकी टीम के ट्रॉफी जीतने की उम्मीद इस बार पूरी होने की उम्मीद फैंस को है. नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही टीम इस वक्त टॉप पर चल रही है. इस बीच फैंस के तरह तरह से वीडियो सामने आ रहे हैं. एक में पंजाब को चैंपियन बनाने पर अय्यर को क्या क्या गिफ्ट मिलेंगे इस पर भी चर्चा की जा चुकी है.
साल 2014 में आईपीएल फाइनल खेल चुकी टीम को कोलकाता ने हराकर खिताब जीता था. पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को अपनी टीम के साथ जोड़ा. फ्रेंचाईजी टीम का यह फैसला अब तक सही साबित होता नजर आ रहा है. टीम ने इस सीजन खेले अपने पहले दोनों ही मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की है. गुजरात के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तान ने 42 बॉल पर 97 रन की नाबाद पारी खेली जबकि लखनऊ के खिलाफ 30 गेंद खेलकर 52 रन बनाए.
फैन ने कर दिया बड़ा ऐलान
इस शानदार कामयाबी के बाद फैंस को नए कप्तान श्रेयस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनको पंजाब को आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद मिलने वाले गिफ्ट तक की घोषणा करने से नहीं चूक रहे. theboundaryboys नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर एक पोडकास्ट में पूरी लिस्ट बताई गई जो श्रेयस अय्यर को ट्रॉफी जीतने के बाद मिलने वाली है. हालांकि यह सब मजाक में कहा गया था और इसको लेकर कोई भी बात आधिकारिक नहीं है.
पोडकास्ट में पूछा गया कि अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल में पंजाब को चैंपियन बनाते हैं तो उनको क्या क्या मिलेगा. इस पर जवाब में कहा गया. अगर उन्होंने पंजाब की टीम को आईपीएल जिता दिया तो वो सारी जिंदगी के लिए मेरे सरपंच हो जाएंगे. मोहाली में अय्यर के नाम की कॉलनी बनवाएंगे. श्रेयस अय्यर के नाम की सड़कें बनवाएंगे. 100 एकड़ जमीन उनको दी जाएगी. उनको 10 एकड़ की जमीन में एक शानदार कोठी बनवाकर देंगे.
जो कोठी हम पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को देंगे उसमें ट्रक, ट्रॉली के साथ सबसे अच्छे नस्ल की गाय भी दी जाएगी. ये तो कुछ भी नहीं है अगर जो वो टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब होते हैं तो कनाडा की लड़की के साथ श्रेयस अय्यर का रिश्ता भी करवाने की हमारी जिम्मेदारी है.