Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports10 गेंद पर 3 विकेट… अफ्रीकी बॉलर की घातक गेंदबाजी से सन्‍न...

10 गेंद पर 3 विकेट… अफ्रीकी बॉलर की घातक गेंदबाजी से सन्‍न रह गए लंकाई बैटर, भारत के लिए क्‍यों बजी खतरे की घंटी?


हाइलाइट्स

श्रीलंकाई बैटर एनरिक नोर्किया की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए.साउथ अफ्रीकी बैटर्स भी छोटे से लक्ष्‍य को बनाने में जूझते दिखे.रोहित एंड कंपनी के लिए बची खतरे की घंटी.

नई दिल्‍ली. श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले मुकाबले में उतरी तो कप्‍तान की प्‍लान दो अंक लेकर टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करने का था. लंकाई कप्‍तान वनिन्‍दू हसरंगा के इरादों पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया ने पानी फेर दिया. मैच में चार विकेट अपने नाम करने वाले नोर्किया ने हवा का रुख ही पलट दिया. उन्‍होंने 10 गेंदों पर तीन विकेट अपने नाम कर लंकाई बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़ कर रख दी. श्रीलंकाई टी महज 77 रन पर ऑलआउट हो गई. यह श्रीलंका का टी20 फॉर्मेट में अब तक का सबसे छोटा स्‍कोर है.

कप्‍तान एडेन मार्करम ने आठवें ओवर में एनरिक नोर्किया को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. उन्‍होंने पांचवीं गेंद पर कमिंदु मेंडिस को चलता किया. इसके बाद 10वें ओवर में नोर्किया फिर गेंदबाजी अटैक पर आए. 19 रन बनाकर खेल रहे कुसल मेंडिस को उन्‍होंने आखिरी गेंद पर कैच आउट करवाया. 12वें ओवर में असलंका को भी उन्‍होंने छह रन के निजी स्‍कोर पर चलता कर दिया.

यह भी पढ़ें:- इंग्‍लैंड-पाकिस्‍तान को पटका…AUS को भी दिन में दिखाए थे तारे, WC में सुबह ये डार्क हॉर्स टीम करेगी शुरुआत

बना सबसे कम इकनॉमी का रिकॉर्ड
एनरिक नोर्किया ने इसके साथ ही टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में सबसे इकोनॉमिकल स्‍पेल डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 1.80 की इकोनॉमी से महज सात रन दिए. इस दौरान उन्‍होंने चार विकेट अपने नाम किए. यह कीर्तिमान पहले श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. उन्‍होंने 2012 के टी20 वर्ल्‍ड कप में तब जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था.

भारत के लिए खतरे की घंटी कैसे?
मन में यह सवाल उठना लजामी है कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें तो भारत के ग्रुप में भी नहीं हैं. ऐसे में यह रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम के लिए खतरे की घंटी कैसे हो सकता है. दरअसल, ऐसा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की वजह से नहीं बल्कि न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की वजह से है. न्‍यूयॉर्क का यह मैदान एक दम नया है, जहां ड्रॉप इन पिच बनाई गई है. आमतौर पर ड्रॉप इन पिच को बैटिंग के लिए अच्‍छा माना जाता है लेकिन यहां असमान उछाल देखने को मिल रह है. पिच को काफी स्‍लो बताया जा रहा है, जिससे बैटर्स को शॉट खेलने में काफी दिक्‍कत हो रही है. भारत को ग्रुप स्‍टेज के चार में से तीन मैच इसी पिच पर खेलने हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान भी टीम इंडिया को इस पिच पर रन बनाने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी थी. ऐसे में टीम इंडिया को संभल कर बैटिंग करनी होगी.

Tags: Anrich Nortje, Icc T20 world cup, Indian Cricket Staff, Rohit sharma, South Africa Cricket, Sri Lanka Cricket Staff



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments