नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की नई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हो रही है. इसके आकर्षक डिजाइन, आधुनिक फीचर्स, दमदार इंजन और शानदार माइलेज ने इसे खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प बना दिया है. यह कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, जो इसे सुरक्षा के मामले में भी बेहद भरोसेमंद बनाती है.
ऑल-न्यू डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है. यह सेडान 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प शामिल हैं. इसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे ट्रिम लेवल मिलते हैं. इस कार का माइलेज 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर तक है, जो इसे फ्यूल एफिसिएंसी के मामले में भी बेहतरीन बनाता है.
डिजायर LXi मैनुअल के लिए फाइनेंस विकल्प
अगर आप नई डिजायर का बेस वेरिएंट एलएक्सआई खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 7.64 लाख रुपये है. इसे फाइनेंस कराना काफी आसान है. एक लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ आप 6.64 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं. अगर लोन पांच साल के लिए 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जाए, तो हर महीने 14,108 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. इस प्रक्रिया में आपको पांच साल में कुल 1.82 लाख रुपये का ब्याज देना होगा.
डिजायर VXi मैनुअल के लिए ये हैं फाइनेंस ऑप्शन
वहीं, डिजायर के वीएक्सआई वेरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 8.75 लाख रुपये है. इसे खरीदने के लिए आप एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट करके 7.75 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं. अगर लोन पांच साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर पर लिया जाए, तो हर महीने 16,466 रुपये की ईएमआई देनी होगी. इस फाइनेंस विकल्प के तहत पांच साल में कुल 2.13 लाख रुपये का ब्याज देना होगा.
यह भी पढ़ें: ₹1 लाख डाउन पेमेंट कर नई Maruti Swift खरीदने का है प्लान? जानिए कितनी आएगी मंथली EMI
इन बातों पर ध्यान दें
फाइनेंस कराने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर ब्याज दर, ईएमआई और लोन की शर्तों की पूरी जानकारी ले लें. इससे आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही फैसला कर पाएंगे.
मारुति सुजुकी डिजायर न केवल शानदार माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है, बल्कि इसके फाइनेंस विकल्प इसे ग्राहकों के लिए और भी अधिक किफायती और सुविधाजनक बना देते हैं.
Tags: Auto Information, Maruti Suzuki, Private finance
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 15:47 IST