समस्तीपुर. बिहार पुलिस ने एक होटल में छापा मार कर दो अलग-अलग कमरों में तलाशी ली और यहां से एक महिला सहित 4 पुरुषों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस अफसर विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी और फिर उसके सत्यापन के लिए होटल पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छापा मारा गया था. कमरे में मिले दंपति से पूछताछ हुई और फिर उनके सामान की तलाशी ली गई. यहां से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
डीएसपी थाना विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर के दलसिंहसराय शहर के एनएच 28 के सरदारगंज चौक के पास स्थित एक होटल से एक महिला सहित 4 लोगों को अरेस्ट किया है. ये लोग नशे के सौदागर हैं और इनके पास से 31.705 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. महिला अपने पति के साथ एक कमरे में जबकि दो अन्य पुरुष दूसरे कमरे में थे. सूचना के आधार पर छापा मारा गया था और यहां मजिस्ट्रेट की उपस्थित में गांजा बरामद करते हुए 4 तस्करों को अरेस्ट कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
गुप्त सूचना मिली थी तो फिर कमरों बाहर निकाल पर पूछताछ की
इस सम्बन्ध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और तलाशी के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग कमरे से एक महिला तथा एक पुरुष और दूसरे कमरे से दो पुरुष को बाहर निकाल कर पूछताछ किया. इस दौरान उनके कमरे में रखा बैग की तलाशी दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई तो दो अलग-अलग बैग में गांजा मिला है. इन सभी से पूछताछ करने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल राज्य के साउथ दीनापुर जिला के हिली थाना क्षेत्र के हिली बालाघाट निवासी सपन कुर्मी और उसकी पत्नी डोली दे के रूप में किया गया. ये दोनों बंगाल से गांजा लेकर आए थे जो सप्लाई करने के लिए वैशाली जा रहा था.
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर की मां का हत्यारा वो निकला जिस पर नहीं था शक, यमुनानगर में चौंक गए लोग
वैशाली जाने वाला गांजा, उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वैशाली जाने में कुछ देरी हो जाने के कारण ये सभी एक होटल में रुक गए थे. होटल के दूसरे कमरे से अरेस्ट किए गए दो युवक गांजा के खरीदार थे. इन दोनों की पहचान वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र पानापुर सुखानंद निवासी कृष्ण मोहन राय के पुत्र सुजीत कुमार और देसरी थाना क्षेत्र बिहाजादी निवासी स्व राजनारायण गिरी के पुत्र शिवचंद्र गिरी के रूप में किया गया है. महिला सहित चारों तस्कर को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
Tags: Bihar crime information, Bihar newest information, Bihar information at present, Bihar police, Drug racket, Drug smuggler, Drug Smuggling, Medicine Peddler, Samastipur information
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:09 IST