शिमला/कपिल देव: हिमाचल प्रदेश में गर्मीयां अपनी शुरुआती चरण में है मगर इसी बीच एक बार फिर प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को बारिश, बर्फबारी और अंधड़ तूफान से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के कुछ इलाके ऑरेंज अलर्ट पर होंगे. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है.
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है. ऊना में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
19 और 20 अप्रैल प्रदेश में बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 19 और 20 अप्रैल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक असर 19 अप्रैल को देखने को मिलेगा इसको लेकर प्रदेश भर के ज्यादातर इलाकों में येलो अलर्ट रखा गया है. इस दौरान प्रदेश में बारिश बर्फबारी के साथ-साथ तूफान की भी संभावना है.

बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 19 से 20 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है. किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ की संभावना है. उधर, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मैदानी क्षेत्रों सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी रात के समय मौसम में गर्मी बढ़ गई है.
.
Tags: Heavy rain alert, Heavy snowfall, Himachal pradesh news, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 21:08 IST