शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में मंडी सहित प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मंडी जिले में जमकर बदरा बसरे हैं. इसी तरह शिमला के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. उधर, धर्मशाला में गुरुवार रात को इंडियन प्रमियर लीग के मैच के दौरान ओले गिरे.
मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर दो बजे बुलेटिन जारी किया और बताया कि 10 और 11 मई के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. इसी तरह 11 से 13 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 मई के बाद से हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
बीते 12 घंटे में मंडी के नाचन के बिजाही इलाके में 45 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह शिमला के शिलारू में 9 एमएम बारिश हुई है. मनाली, जोगिंदरनर में 5 एमएम बारिश देखने को मिली है.मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसी कारण हिमाचल में मौसम बदला है.

मंडी के धर्मपुर के मंडप गांव में बारिश के बाद सडक पर निकला सांप.
हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक पारा ऊना जिले में 39.4 डिग्री दर्ज हुआ है. इसी तरह, केलांग में सबसे कम अधिकतम पारा 5 डिग्री के करीब रिकॉर्ड हुआ है. शिमला और मनाली में भी तापमान बढ़ा है. 15 शहरों में हिमाचल प्रदेश में पारा 30 डिग्री से पार हुआ है.
वहीं, बारिश के चलते सोलन जिले में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक 3.5 डिग्री की गिरावट देखी गई है. शिमला, कुफरी, धर्मशाला आर सुंदरनगर में करीब 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. उधर, अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ा है. हमीरपुर, मंडी और भुंतर में करीब 4.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है.
Tags: 5 day heavy rain alert, Himachal pradesh, Imd, IMD forecast, IMD predicted, Manali tourism, Shimla Information Right this moment
FIRST PUBLISHED : Might 10, 2024, 15:45 IST