HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (TET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाबी टीईटी, उर्दू टीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट – hpbose.org पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है.
हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा का आयोजन 22 जून से दो जुलाई के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. टीईटी परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है-
HP TET 2024 : टीईटी के लिए योग्यता
हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. कोई भी आवेदन कर सकता है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो यह सभी पदों के लिए भिन्न-भिन्न है. डिटेल जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश टीईटी 2024 का प्रॉस्पेक्ट्स देखें.
HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए आवेदन शुल्क
जनरल और उनकी उप कैटेगरी- 800/- रुपये
ओबीसी/ST/SC/ दिव्यांग 500/-रुपये
HP TET 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू-8 मई 2024
अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के)-28 मई 204
लेट फीस (300 रुपये) के साथ-31 मई 2024
HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश टीईटी का शेड्यूल
परीक्षा | तिथि | समय |
जेबीटी टीईटी | 22-06-2024 | प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे |
शास्त्री टीईटी | 22-06-2024 | अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक |
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी | 23-06-2024 | प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे |
भाषा शिक्षक टीईटी | 23-06-2024 | अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक |
टीजीटी (कला) टीईटी | 30-06-2024 | प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे |
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी | 30-06-2024 | 02.00 अपराह्न – 04.30 अपराह्न |
पंजाबी टीईटी | 02-07-2024 | प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे |
उर्दू टीईटी | 02-07-2024 | अपराह्न 2.00 बजे से – अपराह्न 4.30 बजे तक |
ये भी पढ़ें
Tags: Jobs in india, Trainer Eligibility Take a look at, Trainer job
FIRST PUBLISHED : Might 12, 2024, 12:35 IST