Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesHimachal Pradeshहिमाचल प्रदेश टीईटी का नोटिफिकेशन जारी, पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा –...

हिमाचल प्रदेश टीईटी का नोटिफिकेशन जारी, पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा – News18 हिंदी

HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (TET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाबी टीईटी, उर्दू टीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट – hpbose.org पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है.

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा का आयोजन 22 जून से दो जुलाई के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. टीईटी परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है-

HP TET 2024 : टीईटी के लिए योग्यता

हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. कोई भी आवेदन कर सकता है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो यह सभी पदों के लिए भिन्न-भिन्न है. डिटेल जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश टीईटी 2024 का प्रॉस्पेक्ट्स देखें.

HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए आवेदन शुल्क

जनरल और उनकी उप कैटेगरी- 800/- रुपये
ओबीसी/ST/SC/ दिव्यांग 500/-रुपये

HP TET 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू-8 मई 2024
अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के)-28 मई 204
लेट फीस (300 रुपये) के साथ-31 मई 2024

HP TET 2024 : हिमाचल प्रदेश टीईटी का शेड्यूल 

परीक्षा तिथि समय
जेबीटी टीईटी22-06-2024प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
शास्त्री टीईटी22-06-2024अपराह्न  2.00 बजे से  अपराह्न 4.30 बजे तक
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी23-06-2024प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
भाषा शिक्षक टीईटी23-06-2024अपराह्न  2.00 बजे से  अपराह्न 4.30 बजे तक
टीजीटी (कला) टीईटी30-06-2024प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी30-06-202402.00 अपराह्न – 04.30 अपराह्न
पंजाबी टीईटी02-07-2024प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
उर्दू टीईटी02-07-2024अपराह्न 2.00 बजे से – अपराह्न 4.30 बजे तक

ये भी पढ़ें 

Lekhpal Bharti 2024 : 6570 लेखपाल की निकली भर्ती, जानें सैलरी, योग्यता और चयन प्रक्रिया, शुरू हो गया है आवेदन

JEE Major पास के लिए सेना में सीधे अफसर बनने का मौका, मिलेगी 1 लाख 77 हजार सैलरी, इस दिन शुरू होगा आवेदन

Tags: Jobs in india, Trainer Eligibility Take a look at, Trainer job



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments