न्यूयॉर्क. सूर्यकुमार यादव प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बाद से पहले से कहीं अधिक दुबले और फिट दिख रहे हैं. उन्होंने 4 महीने पहले स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी. जिसके बाद उनका वजन बढ़ गया था. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर सूर्या ने इस दौरान 15 किलो वजन कम किया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज यह बल्लेबाज पिछले साल दिसंबर में टखने के ऑपरेशन और स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के कारण लगभग 4 महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर था.
किसी खिलाड़ी के लिए सर्जरी के बाद फिटनेस का शीर्ष स्तर हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. सूर्या बेहतर आहार योजना की मदद से 12 से 14 किलो वजन कम करने में सफल रहे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पोषण पर कुछ समय तक काम करने वाली आहार विशेषज्ञ और ‘माइंड योर फिटनेस’ की संस्थापक श्वेता भाटिया ने कहा, ‘सूर्यकुमार पहले से अधिक दुबले दिख रहे हैं लेकिन उनका शरीर पहले से ज्यादा मजबूत है. हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्य आहार के साथ पूरक आहार की योजना बनाई थी.’
भाटिया ने कहा, ‘सर्जरी के बाद उनका वजन थोड़ा बढ़ गया था जो एक नैसर्गिक प्रक्रिया है. फिर वह 14-15 किलोग्राम वजन कम करने में सफल रहे. डेक्सा मशीन इसकी पुष्टि कर सकता है कि इस 15 किलो में से 13 किलो वसा का वजन होगा.’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में खिलाड़ी के शरीर की संरचना की जांच करने के लिए एक डेक्सा मशीन होती है जो शरीर में मांसपेशियों और वसा की मात्रा का विवरण देती है.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 23:01 IST