उज्जैन. मुंबई से मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर और काल भैरव के दर्शन करने के लिए आए सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार पर काल भैरव मंदिर का प्रसाद नहीं लेने पर दुकानदारों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने वकील को घायल करने के साथ ही उनके परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद इस मामले में भैरवगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी अवैध दुकान तोड़ने की करवाई की. मुंबई स्थित बोरिवली वेस्ट निवासी अमरदीप भट्टाचार्य दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के और उनके छोटा भाई ऋषिकेश हाइकोर्ट वकील है. अमरदीप रविवार को महाकाल दर्शन के बाद काल भैरव मंदिर गए थे.
यहां मंदिर से रवाना होते समय राजा भाटी ने उनका वाहन रोक कर प्रसाद खरीदने का कहा. 200 रुपये का प्रसाद नहीं लेने पर विवाद कर उसने अपने साथियों के साथ अमरदीप पर लोहे के पाइप से हमला कर घायल दिया. बीच बचाव करने पर ऋषिकेश, उनके पुत्र युवराज और जीत के साथ मारपीट कर दी.
वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल अमरदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शहर में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. वहीं काल भैरव मंदिर पर अवैध रूप से दुकान संचालित की जाती है. वहीं दुकानदारों ने खुद की पार्किंग बना रखी है. इतना ही नहीं गाड़ी रुकवाकर जबरदस्ती वसूली करते हैं. अगर किसी श्रद्धालु ने फूल प्रसाद नहीं खरीदी तो उन पर दबाव बनाते हैं. वहीं प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकारी आबकारी का ठेका खोल रखा है, जिससे श्रद्धालु सरकारी रेट पर ही मदिरा खरीद सकते हैं. प्रशासन ऐसे बदमाशों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिससे उज्जैन आने वाले श्रद्धालु के मन में शहर की छवि खराब होती जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 16:48 IST