नई दिल्ली: भारत में टेक्नोलॉजी तेज़ी से बढ़ रही है. दिल्ली की एक नई कंपनी, ‘गॉट बूस्ट’ ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जिससे आपकी साधारण कार भी सुपरकार बन जाएगी. इस डिवाइस में 12 अलग-अलग मोड हैं, जो आपकी कार को और भी बेहतर बनाते हैं.
कैसे काम करती है यह डिवाइस?
अमरजीत सिंह बताते हैं कि यह डिवाइस आपकी कार में बिना कोई बदलाव किए लग जाता है. इसे आप खुद भी लगा सकते हैं. इसमें 12 मोड हैं, जो आपकी कार को सुपरकार जैसा बना देते हैं. अमरजीत सिंह ने लोकल 18 से बताया कि हमारा यह प्रोडक्ट गाड़ी से बिना कोई छेड़छाड़ किए यह इंस्टॉल हो जाता है. यह प्रोडक्ट पूरा माइक्रो कंट्रोलर बेस होता है, जो गाड़ी के एक्सीलेटर के प्लग में लग जाता है. इसे आप खुद भी इंस्टॉल कर सकते हैं. इस डिवाइस में कुल 12 मोड हैं, जो आपके नॉर्मल कार को सुपर कार में कन्वर्ट कर देता है. वह भी बिना आपकी गाड़ी के ओरिजनलिटी से छेड़छाड़ किए बगैर. यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जो इस डिवाइस बना रही है.
टैप टू लॉक: यह आपकी कार को सुरक्षित रखता है. अगर कोई चोर कार में घुस भी जाए, तो वह उसे चला नहीं पाएगा.
वेले पार्किंग मोड: इस मोड में कार की स्पीड कम हो जाती है.
लर्नर मोड: यह गाड़ी सीखने वालों के लिए अच्छा है. अगर गलती से एक्सीलेटर दब जाए, तो कार तेज़ नहीं भागेगी.
इकोनॉमी मोड: इससे आपकी कार का माइलेज बढ़ जाता है.
बूस्ट मोड: यह आपकी साधारण कार को सुपरकार जैसा बना देता है.
रेस मोड: जब आप किसी से रेस लगा रहे हों, तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑफ रोडिंग मोड: अगर आपकी कार कीचड़ में फंस जाए, तो यह मोड उसे निकालने में मदद करेगा.
कैसे करें ऑर्डर?
आप इस डिवाइस को gotboost.com से ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी कीमत 17,700 रुपये है. आप उनके इंस्टाग्राम पेज @gotboost पर भी जा सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं, तो उनका ऑफिस करोल बाग, दिल्ली में है.