Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya Pradesh"सिर्फ बच्चे मत पैदा करो, इंसान बनाओ".... राजा हत्याकांड पर इंदौर के...

“सिर्फ बच्चे मत पैदा करो, इंसान बनाओ”…. राजा हत्याकांड पर इंदौर के काजी और कांग्रेस पार्षद के भड़काऊ बयान


Final Up to date:

Raja Raghuvanshi Homicide Case: इंदौर के राजा हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है. काजी डॉ. इशरत अली ने सोनम के कृत्य को परवरिश की चूक बताया. वहीं कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल ने सोनम को तालिबानी सजा देने की मा…और पढ़ें

"सिर्फ बच्चे मत पैदा करो, इंसान बनाओ".... राजा हत्याकांड पर काजी और पार्षद

इंदौर के राजा हत्याकांड

हाइलाइट्स

  • हनीमून से हैवानियत तक
  • मेघालय से इंदौर तक कांपी इंसानियत
  • सोनम ने रिश्तों की लाश जलाई
Meghalaya honeymoon case. इंदौर में सामने आए राजा हत्याकांड ने न केवल शहर को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि समाज के भीतर एक गंभीर बहस भी खड़ी कर दी है. इस मामले को लेकर शहर के धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.इंदौर के काजी डॉ. इशरत अली ने सोनम की हरकत पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सिर्फ बच्चों को जन्म देना ही काफी नहीं है. उन्हें अच्छे संस्कार और तालीम देना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब बच्चों की परवरिश में कमी रह जाती है, तो वे ‘सोनम’ बन जाते हैं. उन्होंने सोनम की हरकत को केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि एक पारिवारिक विफलता बताया. उन्होंने कहा, “सिर्फ बच्चे पैदा मत करो, उन्हें इंसान बनाओ, संस्कार दो, तालीम दो. एक लड़की का हत्या जैसे संगीन जुर्म में शामिल होना, इस बात का प्रमाण है कि कहीं न कहीं परिवार ने अपने कर्तव्य में चूक की है.”

शहर काजी ने यह भी कहा कि सोनम जैसे मामलों के कारण शहर की छवि धूमिल होती है. उन्होंने इंदौर के युवाओं और परिवारों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा और नैतिक विकास पर विशेष ध्यान दें ताकि इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं.

महिला पार्षद रुबीना इकबाल खान
वहीं कांग्रेस की मुस्लिम महिला पार्षद रुबीना इकबाल खान ने भी सोनम पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सोनम ने सिर्फ अपने पति की हत्या नहीं की, बल्कि समाज और रिश्तों की भी हत्या कर दी है. “वो जब भी मिलेगी, मैं एक चांटा मारकर पूछूंगी – तूने ऐसा क्यों किया?” उन्होंने यह तक कह दिया कि सोनम जैसी महिलाओं को “चौराहे पर खड़ा करके 100 कोड़े मारे जाने चाहिए और फिर फांसी दी जानी चाहिए.”

रुबीना ने कहा कि सोनम ने इंदौर को बदनाम किया है. अब लोग यहां शादी करने से डरने लगे हैं. “सोनम का मतलब सोना होता है, लेकिन वो तो कोयला निकली जिसने अपने ही पति को जलाकर राख कर दिया.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सोनम के जैसे लोगों के लिए “तालिबानी सजा” ही उपयुक्त है.

बता दें कि यह पूरा मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि समाज के भीतर मूल्यों, परवरिश और नैतिकता को लेकर एक गंभीर सवाल बन गया है.

रिपोर्टर- मिथिलेश ठाकुर

authorimg

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content material Author for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of experience in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal points, Political, crime, Astrology. He has labored …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content material Author for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of experience in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal points, Political, crime, Astrology. He has labored … और पढ़ें

residencemadhya-pradesh

“सिर्फ बच्चे मत पैदा करो, इंसान बनाओ”…. राजा हत्याकांड पर काजी और पार्षद



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments