Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanसलमान खान और लॉरेंस से कोई लेना-देना नहीं, बिश्‍नोई समाज ने की...

सलमान खान और लॉरेंस से कोई लेना-देना नहीं, बिश्‍नोई समाज ने की ये डिमांड, फिर दी नसीहत


जोधपुर. फ़िल्म नगरी मुंबई में बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के करीबी दोस्‍त और दिग्‍गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. इससे पहले लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. इस बीच, उत्तर प्रदेश के भाजपा के पूर्व सांसद हरनारायण ने सोशल मीडिया पर मैसेज किए जिससे सलमान खान हिरण शिकार प्रकरण एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. वहीं, बिश्नोई महासभा के कार्यकारणी सदस्य व बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने कहा है कि हमारा सलमान खान और लॉरेंस बिश्‍नोई से कोई लेना-देना नहीं है.

दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड में लॉरेंस बिश्नोई का ख़ौफ देखा जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई जोधपुर के कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है. बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि बिश्नोई समाज जीव हत्या के विरुद्ध है. लॉरेंस बिश्नोई व सलमान खान के बीच कोई गैंगवार है. उसका हमारे बिश्नोई समाज से लेना-देना नहीं है. हमारा बिश्नोई समाज हिरण शिकार मामले को लेकर आक्रोशित है.

ये भी पढ़ें: Mathura Information: बिग बॉस से विवादों में आए अनिरुद्धाचार्य, अब दे दिया नया बयान, फिर मच गया है बवाल

काला हिरण शिकार मामला 26 साल पुराना, जल्‍दी निष्‍कर्ष तक पहुंचे
रामपाल भवाद ने कहा कि सलमान खान के विरुद्ध काला हिरण शिकार मामले से जुड़े चारों मामले न्यायालय में लंबित हैं. राज्य सरकार को उनमें त्वरित पैरवी करके उन्हें निष्कर्ष तक पहुंचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला 26 साल पुराना है. बिश्नोई समाज अपनी लड़ाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत लड़ रहा है. बिश्नोई समाज जीव मात्र की रक्षा करने की बात करता है, वह किसी हत्या का समर्थन नहीं कर सकता.

सलमान खान ने शिकार किया था और 4 मामले चल रहे हैं, कोर्ट फैसला सुनाएगी
साथ ही रामपाल भवाद ने कहा कि जहां तक सलमान के माफी मांगने का सवाल है. इसको लेकर समाज में कोई बात नहीं हुई. यह सारी सुनी-सुनाई बातें हैं. वहीं, बिश्नोई महासभा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास बुध्दनगर ने कहा कि सलमान खान ने काले हिरणों का शिकार किया. सलमान खान के विरुद्ध 4 मामले न्यायालय में विचारधीन है. सलमान खान ने वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत अपराध किया है; उसको लेकर न्यायालय अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट में पेशियों के चलते सलमान खान लगातार उस मामले को अटका रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यहां बरस गए 100 करोड़ रुपए, सरकार और अफसर देखते रह गए, मची लूट

कोई भी बिश्नोई किसी भी जीव की हत्या करने के बारे में सोच भी नहीं सकता
रामनिवास बुध्दनगर ने कहा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है तो पुलिस उस पर एक्‍शन लेगी. लॉरेंस से हमारा कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि बिश्नोई समाज जीव दया के लिए अपनी पहचान रखता है. उन्होंने कहा कि कोई भी बिश्नोई किसी भी जीव की हत्या करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. गुरु महाराज के 29 नियमों की पालना करने वाला बिश्नोई समाज, हिंसक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज केवल हिरण को देवता नहीं मानता. हमारे देव भगवान विष्‍णु है और गुरु महाराज है. बिश्नोई समाज केवल काले हिरण ही नहीं बल्कि हर जीव की रक्षा और संरक्षण करता है.

Tags: Deer Hunt, Gangster Lawrence Vishnoi, Jodhpur Information, Lawrence Bishnoi, Rajasthan information, Salman khan



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments