मुंगेर. मुंगेर में 7 लाख 39 हजार की साइबर ठगी के मामले में आरोपी ने पीड़ित को सारे पैसे लौटा दिए. पैसे मिलने के बाद पीड़ित के चहरे पर खुशी लौट आई. पूरा मामला मुंगेर जिला स्थित साइबर क्राइम थाने का है, जहां साइबर फ्रॉड के एनसीआरपी पोर्टल पर पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी संजय कुमार ने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई की थी. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से यूपीआई के माध्यम से 16 बार में करीब 7.39 लाख रुपये अलग-अलग यूपीआई नंबर पर ट्रांसफर कर किए गए. साइबर थाना के द्वारा इस मामले में संघनता और टेक्निकली जांच टीम जांच किया गया तो सामने आया की शिकायतकर्ता के दोस्त आईटीसी कर्मी मोहम्मद शब्बीर ने ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस और सामाजिक दबाव से आरोपी टूट गया और थाना पहुंच पीड़ित के पूरे पैसे कैश और चेक के जरिये वापस कर दिए. पैसे मिलने के बाद पीड़ित ने फिर से साइबर थाना में आवेदन दिया और अपनी शिकायत को वापस करने की विनती की और कहा कि आरोपी से मुझे पैसा मिल गया है.
‘सर! बैग में सिर्फ कपड़े हैं..’, प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 2 युवक, GRP ने जैसे ही ली तलाशी, मच गई खलबली
आरोपी से कोई शिकायत नहीं है. साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आवदेन की जांच की गई तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. थाना और सामाजिक दबाव के बाद आरोपी ने सारे पैसे वापस कर दिए.
‘रहूंगी तो प्रेमी के साथ ही लेकिन…’, पत्नी ने रखी एक और अजीब डिमांड, सुनते ही बेहोश हो गया पति!
प्रभात रंजन थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी ने बताया, ‘एनसीआरपी पोर्टल पर आवेदनकर्ता संजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 7.39 लाख की ठगी हुई है. जांच के क्रम में पता चला कि इनके साथ काम करने वाले मोहम्मद शब्बीर ने यह रकम इनके मोबाइल से धोखे से निकाल ली थी. दोनों के बीच समझौता हुआ. आरोपी ने पूरा पैसा वापस कर दिया है. शिकायतकर्ता ने अपना आवेदन वापस ले लिया है.’
Tags: Bihar Information, Cyber Fraud, Munger information
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 24:40 IST