सुल्तानपुरः ठंड के मौसम में जिस तरह हमारे शरीर में बह रहा खून गाढ़ा हो जाता है. इसी तरह मोटरसाइकिल में डाला गया मोबिल ऑयल भी गाढ़ा हो जाता है. ऐसे में हमारी मोटरसाइकिल बार-बार किक मारने पर भी काफी देर बाद स्टार्ट होती है. आज के इस हम आपको बताने वाले हैं ठंड के मौसम में बार-बार किक मारने से कैसे बचा जाए, ताकि बाइक आसानी से स्टार्ट हो सके.
चोक का करें इस्तेमाल
मोटरसाइकिल मैकेनिक संतोष कुमार ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि सर्दियों में सुबह सुबह बाइक स्टार्ट करते समय चोक का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से तेल और एयर का मिक्सचर इंजन में बढ़ जाता है, जिससे बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है.
बिना इग्निशन के करें किक
जब आप बाइक को सुबह-2 स्टार्ट कर रहे हों, तो शुरुआत में किक मारने से पहले 2-3 बार धीरे-धीरे किक लगाएं. क्योंकि इससे इंजन में आयल सर्कुलेट हो जाता है, जो उसे आसानी से स्टार्ट करने में मदद करता है. इसके बाद बाइक बिना किसी परेशानी के आसानी से स्टार्ट हो जाती है.
एक्सेलरेटर का इस समय करें प्रयोग
मैकेनिक संतोष कुमार ने बताया कि जब आप सुबह-सुबह बाइक को स्टार्ट कर रहे हों, तो किक मारने के दौरान थोड़ा-थोड़ा एक्सेलरेटर जरूर दें. ताकि हवा मिश्रण सही मात्रा में इंजन तक पहुंच सके. ऐसा करने से बाइक जल्दी स्टार्ट हो जाएगी. बाइक स्टार्ट करने के लिए इस ट्रिक का प्रयोग किया जा सकता है.
सिलेंडर को गर्म करने की करें कोशिश
बाइक स्टार्ट करने से पहले इंजन के पास के हिस्सों को आप अपने हाथों से हल्का गर्म किया जा सकता है. ऐसा करने से इंजन के पुर्जों का तापमान थोड़ा बढ़ जाएगा और बाइक स्टार्ट करने में आसानी होगी. इसके अलावा बाइक की बैटरी को भी चेक करना जरूरी है. क्योंकि सर्दियों में बैटरी की चार्जिंग जल्दी कम हो जाती है. ऐसे में अगर आपकी बैटरी कमजोर है, तो उसे चार्ज या बदलने पर विचार कर सकते हैं. जिन बाइक में सेल्फ-स्टार्ट का फीचर्स होता है उनमें यह समस्या देखने को ज्यादा मिलती है.
Tags: Hindi information, Local18, Suggestions and Tips
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:31 IST